पाकिस्तान की चाल पर रूस ने कश्मीर पर दिया बड़ा बयान

Russia Said Kashmir: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटते ही पाकिस्तान में खलबली मच गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया। यहां तक ​​कि पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंध तोड़ दिए। कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान की ओर से लगातार भड़काऊ बयान सामने आ रहे हैं। भारत में भी, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे कई दिग्गजों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के फैसले का विरोध किया।

पाक ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखा

यदि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को अमेरिका, ब्रिटेन और रूस जैसे बड़े देशों का समर्थन नहीं मिला, तो पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लिया और अब संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखा।

Russia Said Kashmir

खास बात यह है कि इस पत्र में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर में लोग मारे जा रहे हैं। साथ ही, पाकिस्तान ने इस पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी ने भी घाटी के हालात पर चिंता जताई है।

अब रूस ने कड़ा बयान दिया

इधर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखना जारी रखा और भारत के लिए बड़ी खुशखबरी थी। रूस ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का खुलकर समर्थन किया है। रूस ने कड़ा बयान देते हुए कहा, “हम जम्मू-कश्मीर पर भारत के साथ हैं।

Russia Said Kashmir

धारा 370 को खत्म करना भारत का आंतरिक मामला है। किसी भी तीसरे देश को कश्मीर पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। भारत और पाकिस्तान इस मुद्दे को शिमला समझौते के तहत हल करेंगे।”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …