Shatrughan sinha tweet arun jaitley death: PM नरेंद्र मोदी सरकार में पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली जी (Arun Jaitley, BJP) के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से अरुण जेटली (Arun Jaitley, BJP) को 9 अगस्त 2019 को एम्स (AIIMS, Delhi) में भर्ती किया गया था। जहाँ 24 अगस्त को उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन पर अब कांग्रेस के दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha, Congress) ने भी शोक जताते हुए बड़ा बयान दिया है।
जानिए क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा
अरुण जेटली (Arun Jaitley, BJP) के निधन पर शोक जताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,”हमारे पुराने मित्र, समाज के मार्गदर्शक और दिग्गज नेता श्री अरुण जेटली (Arun Jaitley, BJP) के निधन पर बहुत दुख हुआ।
Deeply pained & anguished on the sad demise of our old friend, friend & guide of the society, veteran stalwart leader #ArunJaitley.
The whole nation grieves his loss. He led over four decades in public life effectively & satisfyingly. He had enormous leadership qualities & was a— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 24, 2019
पूरा देश उनके लिए शोक मना रहा है। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रभावी ढंग से और संतोषजनक रूप से 4 दशकों तक नेतृत्व किया। उनके पास नेतृत्व के विशाल गुण थे।”
यूजर ने जवाब – वो हमारा दुश्मन तो था…
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha, Congress) ने इस बयान पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी।
वो हमारा दुश्मन तो था मगर उस से लड़ाई न थी।
वो बहुत बुरा था मगर उसमें कोई बुराई न थी।
Death of a genius, intelligent, intellectual…….twitter is short of space to accommodate his qualities.— 🗣Sarfaraz سرفراز🗣 (@zakason) August 24, 2019
एक यूजर ने जवाब देते हुए कहा,”वो हमारा दुश्मन तो था मगर उस से लड़ाई न थी। वो बहुत बुरा था मगर उसमें कोई बुराई न थी। एक प्रतिभाशाली, बुद्धिमान, बौद्धिक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।”
एक यूजर ने कहा कि मगरमच्छ के आंसू है
साले मगरमछ के आंसू रोता है, कल तक इसी बीजेपी पर बरस रहा था, अब साले उसीके एक लीडर के अर्थी पर रोने आ गया ,चल जा नौटंकी साला
— Ravindra Gudi🇮🇳(#stayhome) (@Ravi_Gudi68) August 24, 2019