Arun Jaitley Dead: एक तरफ, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक मजबूत घोषणा की और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। जिसके कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हैरान रह गए। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी के दुबई जाते ही बीजेपी के लिए बहुत बुरी खबर आई। पहले, सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक था और अब नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में अरुण जेटली का निधन हो गया।
2018 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ
आपको बता दें कि साल 2018 में अरुण जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। वह मोदी सरकार में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। अरुण जेटली 2009 से 2014 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। बीमारी के कारण, मोदी सरकार के 2019 में सत्ता में आने के बाद अरुण जेटली ने मंत्री पद लेने से इनकार कर दिया।
66 वर्ष की आयु में निधन
सांस की तकलीफ के कारण अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचे थे। 24 अगस्त को अरुण जेटली ने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक है।
कुछ प्रतिक्रियाएं
On behalf of France, I offer our heartfelt condolences to the family & loved ones of Shri Arun Jaitley ji.
As the nation mourns its former FM & one of Rajya Sabha's most prominent voices, France stands with India & its people in this time of deep grief.#ArunJaitley pic.twitter.com/QiHmupN0Wz— French Embassy in India 🇫🇷🇪🇺 (@FranceinIndia) August 24, 2019
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन का समाचार बेहद दुःखद है।
मेरा उनका सदैव करीबी संबंध रहा,उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की एक अपूर्णिय क्षति है,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।#ArunJaitley pic.twitter.com/fdFAUEX9qA— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 24, 2019
Arun Jaitley Ji was a political giant, towering intellectual and legal luminary. He was an articulate leader who made a lasting contribution to India. His passing away is very saddening. Spoke to his wife Sangeeta Ji as well as son Rohan, and expressed condolences. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
BJP and Arun Jaitley Ji had an unbreakable bond. As a fiery student leader, he was at forefront of protecting our democracy during the Emergency. He became a much liked face of our Party, who could articulate the Party programmes and ideology to a wide spectrum of society.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
हमारे दो बड़े नेताओं का एक के बाद हमे छोड़ जाना सभी के लिए वज्राघात जैसा है। अरुण जी की दिवंगत आत्मा को शांति मिले यही प्रार्थना। ॐ शांतिः
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) August 24, 2019
अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।
उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 24, 2019