अमेरिका के राष्टपति की यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसिडेंशियल एस्टेट कार, जानिए इसकी खसियत

United States Presidential State Car US President features: दुनिया में कुछ ऐसी बातें होती है जिन को जानना बहुत जरूरी होता है! कुछ ऐसी चीजें जो हम देखते तो रोजाना है लेकिन हमें उन्हें बातों का मालूम काफी देर से होता है! ऐसा कुछ आज हम आपको बताने जा रहे हैं! हम आज आपको अमेरिका के राष्ट्रपति जिस कार का इस्तेमाल करते हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं! अमेरिका के राष्ट्रपति के कार को “यूनाइटेड स्टेटस प्रेसिडेंशियल स्टेट कार(United States Presidential State Car, US President) कहां जाता है! इसकी विशेषता कुछ खास है जिसके कारण इसकी विशेषता के कारण ही इस “द बीस्ट” के नाम से भी जाना जाता है! इसके कुछ और भी नाम है जिनसे इसे पुकारा जाता है जैसे कि कैडिलेक वन, फर्स्ट कार और कॉड नाम स्टेजकोच आदि!

अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से पहले प्रेसीडेंशियल कार आम जनता से रूबरू होने में कोई ज्यादा खास प्रॉब्लम नहीं होती थी! लेकिन उनकी मृत्यु के बाद इस कार में आर्मर और बंद करने का चलो शुरू कर दिया गया! बता दें कि 2009 से 2018 तक स्टेट कारों के अंदर 5 इंच की मोटी बुलेटप्रूफ शीशे की मोटी परत लगाना शुरु कर दी! आपको बता दें 21वीं सदी में राष्ट्रपति के काफिले में 24 से 25 गाड़ियां होती है! सुरक्षा, हेल्थ केयर, रास्ता खाली कराने वाली आदि! इनके अतिरिक्त प्रेसीडेंशियल कार भी होती है!

यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसिडेंशियल एस्टेट कार

United States Presidential State Car US President features

यह कार काफी अद्भुत है बनाने में उतना ही दिलचस्पी ली गई है! मिली जानकारी के अनुसार जनरल मोटर्स को 3 नई कारों का कांटेक्ट दिया गया था! जिसमें से प्रत्येक कार की कीमत एक से डेढ़ मिलियन डॉलर है! जनवरी 2016 में जनरल मोटर्स को 15,800,765$ अदा किए गए! ताकि अब वे नई मॉडल पर काम शुरू कर सके!

जानते इसकी कुछ खासियत

United States Presidential State Car US President features

यह कार डीजल पर चलती है और इसकी अधिकतम स्पीड 60 MPH है! इसके अंदर सबसे खास बात है कि यह सिर्फ 15 सेकेंड के अंदर ही इस स्पीड को पकड़ लेती है! इसके बॉडी एलुमिनियम, स्टील, टाइटेनियम और सेरामिक से बनी हुई है! इस गाड़ी के अंदर इसके सी से 5 इंच मोटे लगे हुए हैं! और सबसे अहम बात है कि इस गाड़ी में केवल ड्राइवर किसी से ही खुलते हैं! मतलब जो शख्स पीछे बैठा है उसके पीछे नहीं खुलेंगे सिर्फ ड्राइवर के ही शीशे खुलेंगे ताकि वह सिक्योरिटी वालों से बात कर सके! ऐसा इसलिए बनाया गया है कि कोई भी अगर हमला होता है तो अमेरिका के राष्ट्रपति सुरक्षित रह सके! अगर कोई आपातकालीन स्थिति आ जाए इस गाड़ी के अंदर खुद से ही ऑक्सीजन सप्लाई हो जाती है!

इस कार के दरवाजे लगभग 8 इंच मोटे होते हैं जो कि एक बोइंग 747 के दरवाजे के भार के बराबर होता है! इन दरवाजों की मोटाई इतने होती है कि गाड़ी से बाहर क्या हो रहा है यह भी सुनाई नहीं देता है! बाहर की आवाज सुनाई दे उसके लिए गाड़ी के अंदर स्पीकर लगाए हुए हैं! गाड़ी के अंदर केवलर मेट लगे हुए हैं ताकि कोई बम ब्लास्ट हो तो उसे सुरक्षा प्रदान की जाए! रही बात इस गाड़ी में तेल की टंकी की तो वह भी विशेष है! तेल की टंकी एक विशेष फोम से तैयार की गई है! ताकि ना तो फटे और ना ही उसमें से तेल का रिसाव हो! चाहे उस टंकी को कोई सीधे फाड़ने की कोशिश भी करें तो भी नहीं फटेगी!

United States Presidential State Car US President features

इस कार के अंदर एक इंफ्रारेड वीडियो सिस्टम लगाया गया है! जोकि स्पेशल ड्राइवर क्यों लगाया गया है ताकि स्मोक में भी गाड़ी को आसानी से चला सके! और सबसे खास बात है नाइट विजन के अंदर जब ज्यादा अंधेरा होता है तब भी ड्राइवर बहुत क्लियर इस वजह से देख पाता है! इस गाड़ी के अंदर खुद का फायर फाइटिंग सिस्टम होता है! और सबसे बाद राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप का सैंपल इसमें हमेशा होता है! ड्राइवर के सीट के बगल में पंप एक संशोधन शॉटगन लगा रहता है! इसकी सबसे अहम बात अगर किसी दुर्घटना के दौरान या वैसे ही इस कार के टायर फट जाए या जल जाए तो भी इस गाड़ी को उसके रिम पर इतनी स्पीड से चला जा सकता है! यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसीडेंशियल स्टेट कार एक टैंक से कम नहीं है! कि इसका वजन 6800-9100 किलोग्राम तक होता है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …