बात किसी की भी हो लेकिन जब बात भारतीय सेना के आती है तब अपने आप सर गर्व से उठ जाता है।हमारी सेना हर पल कुछ ऐसा कर जाती है जिससे हमारा दिल जीत लेती है वह कुछ भी करती है पर हम पर कोई आंच नहीं आने देती है और हाल ही में सेना ने एक ऐसा काम किया जिससे देख कर मन फिर से भावुक तो हुआ ही साथ में गर्व बहुत हुआ।
जैसा कि हम सब भली भांति जानते हैं कि इधर बीच मौसम का कितना बुरा हाल है खासकर पहाड़ी इलाकों में और बर्बरीक की तो बात ऐसी है कि सितलहर इतनी ज्यादा चल रही है। कि उसमें जीना इतना मुश्किल है और उस ठंडी लहर में खड़े होकर देश की रक्षा करना तो बहुत सम्मान का काम है। बर्फबारी की हालत तो यह है कि सड़कों पर गाड़ी चलने तक का रास्ता नहीं बचा है हर तरफ से बर्फ ही बर्फ पाई जा रही है।
और इतनी ठंडी, कितनी बर्फबारी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हमारे जवान हमेशा की तरह लोगों की मदद करते हुए पाए जा रहे हैं पर यह वीडियो बाकी सब वीडियो से थोड़ा अलग हटके था इसमें जो हुआ उससे सच में लगता है कि कुछ भी हो जाए जवान हम जैसे आम आदमी को कुछ नहीं होने देंगे। इस वायरल वीडियो में देखा गया कि जवानों ने एक गर्भवती महिला की मदद करने के लिए उसे अपने कंधे पर उठाया और उसे उस बर्फ की भरी चट्टानों पर से उसको पार करा रहे हैं। और इतनी कठिनाई में है भी वह उसे इसी तरह कंधे पर पैदल चल के पूरे बर्फ से भरी रोड पर चल कर उन्होंने उस महिला को अस्पताल पहुंचाया।
रिपोर्ट के हिसाब से देखा जाए तो बर्फबारी कई घंटों तक चलती रही जिसमें कि यह जवान किसी की भी मदद करने से पीछे नहीं हटे और इतनी ज्यादा बर्फबारी की वजह से लोगों का जीवन का भी बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है हालांकि कई हिस्सों में अब बारिश अभी भी जारी है।
#WATCH | Responding to a distress call, a team of Chinar Corps safely evacuated a pregnant lady on a stretcher amid heavy snowfall and brought her to the district hospital in Shopian, Jammu & Kashmir for delivery: Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/hPZk3UYJNG
— ANI (@ANI) January 9, 2022