Amit Shah Said POK Aksai China part India: जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म हो चुकी है! उसके बाद जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश होना है! मंगलवार को इस बिल को लेकर लोकसभा में चर्चा हुई! लेकिन लोकसभा में एकदम से माहौल बहुत गर्म हो गया! जब कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और भाजपा के अमित शाह के बीच गर्मागर्म बहस शुरू हुई! अधीर रंजन चौधरी ने कुछ सवाल खड़े किए जिसको भाजपा के अमित शाह भड़क गए!
अपने ही अंदाज में कहा कश्मीर भारत का हिस्सा है और कश्मीर के लिए जान भी दे देंगे! बात यहीं नहीं रुकी अमित शाह ने कहा जम्मू कश्मीर की बात करता हूं तो उसके अंदर पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भी आता है! बता दे जब लोकसभा में अमित शाह अपनी बात को रख रहे थे तो भी काफी आक्रामक दिखे! विपक्ष के ऊपर जोरदार वार किया! तो आइए बताते हैं उस दिन क्या क्या बात हुई?
अमित शाह का कांग्रेस को जवाब
अमित शाह ने साफ लफ्जो मे कहा कि जब मैं जम्मू कश्मीर की बात करता हूं तो पीओके और अक्साई चीन भी उसी का हिस्सा है! क्या कांग्रेस POK को भारत का हिस्सा नहीं मानती? आप क्या बात कर रहे हैं हम कश्मीर के लिए अपनी जान भी दे देंगे? आज जो हुआ है वह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा!
इतना ही नहीं बल्कि अमित शाह ने कहा राष्ट्रपति ने एक संवैधानिक आदेश जारी किया है जिसके तहत भारत के संविधान के सारे अनुबंध जम्मू कश्मीर में लागू होंगे! अपने आक्रमक बर्ताव को जारी रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का ही अंग है! और उस पर कानून बनाने का हक किसी संसद को है!
POK और अक्साई चीन की बात
आपको बता दें जम्मू कश्मीर से 370 बीते सोमवार को खत्म हो चुकी है! आज यानी मंगलवार को इसके पुनर्गठन के ऊपर लोकसभा में बहस चल रही है! पाक अधिकृत कश्मीर जो कि पाकिस्तान के कब्जे में है! पाकिस्तान ने कश्मीर के इस हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया था लेकिन वही भारत अब इसे अपना हिस्सा नहीं मानता है! परंतु जम्मू कश्मीर के इस हिस्से पर अभी भी विधानसभा की 24 सीटें खाली रखी गई है!
अगर वही बात करें हम अक्साई चीन की तो यह कश्मीर के पूर्वी क्षेत्र का हिस्सा है जो 1962 में चीन ने अवैध रूप से इस पर कब्जा कर लिया था! तो अमित शाह ने लोकसभा में साफ लफ्जो में कह दिया है कि जब मैं जम्मू कश्मीर की बात करता हूं तो पीओके और अक्साई चीन भी उसी का हिस्सा है!