national fir aimim leader akbaruddin owaisi: एआईएमआईएम (AIMIM) तेलंगाना की सबसे बड़ी पार्टी है! जिसका लगातार वहां पर दबदबा बना हुआ है! यह पार्टी लगातार इस क्षेत्र में जीती आई है! इस पार्टी के प्रमुख दो नेता है! पहला असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी! अकबरुद्दीन ओवैसी को अपने बयानों के लिए जाना जाता है! वह अक्सर ही विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं! जो कि अब उनकी पहचान भी बन गई है! कई बार उनके बयानों के कारण मुस्लिम समाज में फंस जाता है! ठीक है ऐसा ही एक भड़काऊ बयान के चलते फिर से अकबरुद्दीन ओवैसी छाए हुए हैं! देश की समाचार एजेंसी न्यूज़ 18 के अनुसार इस बार ओवैसी मुसीबत में आ गए हैं! उनके बयान ने मुसीबत खड़ी कर दी है!
बीमार थे और हाल ही में वापस लौटे हैं भारत
बता दे अकबरुद्दीन ओवैसी की हालत काफी खराब थी! उनकी किडनी में प्रॉब्लम हो गई थी जिसके चलते यहां के बड़े बड़े चिकित्सा ने अपने हाथ उठा लिए थे! इसके कारण तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए लंदन भेज दिया गया था! लंदन जब वह अस्पताल में भर्ती हुए तो उनकी हालत काफी खराब थी! धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार आया और जुलाई में वह अपने देश भारत लौट आए!
क्यों महंगा पड़ा ओवैसी का भाषण
हाल ही में 23 जुलाई को अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक विवादित बयान फिर से दिया था! इस भाषण में अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने पुराने 15 मिनट के विवादित भाषण को दोहराया! जिसके चलते राजनीति में खलबली मच गई! तेलंगाना कोर्ट ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था! जब कोर्ट का आदेश आया तब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की! पुलिस ने करीमनगर थाने में धारा 153 ए के तहत ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किया! बता दें इस धारा के तहत अब ओवैसी को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है! हालांकि उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद ओवैसी का रुख कुछ बदला बदला लगा! मामले को भी करता हुआ देख अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण पर सफाई दी लेकिन उनका यह फैसला भी काम नहीं आया!
Read More: एक बार फिर भारत घुसा पाकिस्तान में, इस बार 30 किलोमीटर अंदर जाकर निशाना बनाया कैंपों को