फस गए ओवैसी, अब किसी भी समय को सकती गिरफ्तारी

national fir aimim leader akbaruddin owaisi: एआईएमआईएम (AIMIM) तेलंगाना की सबसे बड़ी पार्टी है! जिसका लगातार वहां पर दबदबा बना हुआ है! यह पार्टी लगातार इस क्षेत्र में जीती आई है! इस पार्टी के प्रमुख दो नेता है! पहला असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी! अकबरुद्दीन ओवैसी को अपने बयानों के लिए जाना जाता है! वह अक्सर ही विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं! जो कि अब उनकी पहचान भी बन गई है! कई बार उनके बयानों के कारण मुस्लिम समाज में फंस जाता है! ठीक है ऐसा ही एक भड़काऊ बयान के चलते फिर से अकबरुद्दीन ओवैसी छाए हुए हैं! देश की समाचार एजेंसी न्यूज़ 18 के अनुसार इस बार ओवैसी मुसीबत में आ गए हैं! उनके बयान ने मुसीबत खड़ी कर दी है!

बीमार थे और हाल ही में वापस लौटे हैं भारत

national fir aimim leader akbaruddin owaisi,Akbaruddin Owaisi, FIR against Akbaruddin Owaisi, AIMIM leader Akbaruddin Owaisi, अकबरूद्दीन ओवैसी, एफआईआर, एआईएमआईएम नेता ओवैसी, अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस, National Hindi News

बता दे अकबरुद्दीन ओवैसी की हालत काफी खराब थी! उनकी किडनी में प्रॉब्लम हो गई थी जिसके चलते यहां के बड़े बड़े चिकित्सा ने अपने हाथ उठा लिए थे! इसके कारण तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए लंदन भेज दिया गया था! लंदन जब वह अस्पताल में भर्ती हुए तो उनकी हालत काफी खराब थी! धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार आया और जुलाई में वह अपने देश भारत लौट आए!

क्यों महंगा पड़ा ओवैसी का भाषण

national fir aimim leader akbaruddin owaisi,Akbaruddin Owaisi, FIR against Akbaruddin Owaisi, AIMIM leader Akbaruddin Owaisi, अकबरूद्दीन ओवैसी, एफआईआर, एआईएमआईएम नेता ओवैसी, अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस, National Hindi News

हाल ही में 23 जुलाई को अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक विवादित बयान फिर से दिया था! इस भाषण में अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने पुराने 15 मिनट के विवादित भाषण को दोहराया! जिसके चलते राजनीति में खलबली मच गई! तेलंगाना कोर्ट ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था! जब कोर्ट का आदेश आया तब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की! पुलिस ने करीमनगर थाने में धारा 153 ए के तहत ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किया! बता दें इस धारा के तहत अब ओवैसी को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है! हालांकि उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद ओवैसी का रुख कुछ बदला बदला लगा! मामले को भी करता हुआ देख अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण पर सफाई दी लेकिन उनका यह फैसला भी काम नहीं आया!

Read More: एक बार फिर भारत घुसा पाकिस्तान में, इस बार 30 किलोमीटर अंदर जाकर निशाना बनाया कैंपों को

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …