Personal Loan Information: पिछले कुछ सालों में पर्सनल लोन (Personal loan) काफी लोकप्रिय हो गए हैं। बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (non-banking financial companies) भी पर्सनल लोन देने में हिचकिचाती नहीं हैं और अपने आप आगे आकर ऑफर देती हैं। अलग-अलग जरूरतों के लिए अब कई तरह के पर्सनल लोन (Personal loan) आने लगे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पर्सनल लोन (Personal loan) लेने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
पर्सनल लोन पर कई तरह के शुल्क लगते हैं। वहीं, अलग-अलग बैंकों और NBFC में पर्सनल लोन पर अलग-अलग चार्ज लग सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि पर्सनल लोन (Personal loan) लेने पर कितना खर्च आता है।
Rate Of Interest
पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 10.99 % से लेकर 24 % तक हो सकता है। नॉन-सैलरीड पर्सन (non-salaried personalities) के लिए ब्याज की उच्चतम सीमा थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा लोन प्रोवाइडर्स कस्टमर के क्रेडिट स्कोर और संस्थान से उसके संबंध और उसकी आर्थिक स्थिरता को देखकर भी ब्याज की दर को तय करते हैं।
GST
फिलहाल नियम के मुताबिक, लोन से जुड़ी सर्विसेज पर 18 % GST लगता है। इन सर्विसेज के तहत processing fees, prepayment and part-payment charges, repayment mode swap charges, cancellation charges, missed repair charges, duplicate statements, insurance charges वगैरह आते हैं। हालांकि, लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट पर GST नहीं लगता।
Processing Fees
लोन की प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) लोन प्रोवाइडर पर निर्भर करती है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट + 18 % GST के 0.5 से लेकर 3 प्रतिशत तक हो सकता है। बता दें कि प्रोसेसिंग फीस नॉन-रिफंडेबल फीस होती है, जो किसी केस में आपका लोन कैंसल होने के बाद वापस नहीं मिलती है।
Prepayment or foreclosure charge
अगर आप अपना लोन टेन्योर से पहले चुकाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फोरक्लोजर चार्ज (foreclosure charge) देना पड़ता है। बैंक नहीं चाहते कि आपका लोन टेन्योर कम हो जाए क्योंकि इससे उनको इंटरेस्ट रेट का नुकसान होता है। इसलिए कुछ बैंक लोन देते वक्त ही लोन टेन्योर पर 12 महीने का लॉक-इन पीरियड तय कर देते हैं। वहीं, लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद प्रीपेमेंट चार्ज (Prepayment) आउटस्टैंडिंग बैलेंस + 18 % GST का 5 % तक लग सकता है।
Repayment mode swapping charge
अगर आप अपने लोन का रिपेमेंट मोड (Repayment mode) बदलवाना चाहते हैं तो बैंक उसपर भी चार्ज लेते हैं। लोन टेन्योर के दौरान लोन प्रोवाइडर्स हर रिपेमेंट मोड स्वैप (Repayment mode swap) पर 500 रुपए + 18 % GST का चार्ज ले सकते हैं।
Loan cancellation charge
अगर आप लोन के अप्रूवल या डिस्बर्सल के बाद इसे कैंसल कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कैंसिलेशन चार्ज (cancellation charge) देना पड़ेगा। कुछ बैंक 3,000 रुपए + 18 % GST का फ्लैट रेट रखते हैं। वहीं कुछ बैंक लोन डिस्बर्सल और कैंसिलेशन के दौरान लगे इंटरेस्ट पेमेंट को ही चार्ज करते हैं और प्रोसेसिंग फीस भी वापस नहीं करते।
Duplicate Documentation Charge
बैंक लोन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जैसे- STATEMENTS, amorization index, NOCs और Credit Information Companies को रीइशू करने के लिए 50 रुपए से 500 रुपए तक + 18 % GST लेते हैं।