मुकेश अंबानी के समेत केवल इन लोगो के पास है Tesla कार, कार में है ये खासियत

अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर टेस्ला मोटर्स ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। वहीं आपकों बता दें, इस कंपनी को मार्टिन एबरहैड और मार्क टार्पेनिंग द्वारा 2003 में शुरू किया गया था। वहीं जब से इसे अमेरिकी दिग्गज कारोबारी एलन मस्क के द्वारा भारत में लाने का ऐलान किया गया है, तब से ऑटो वर्ल्ड में इस कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा हैं। आखिर हो भी क्यों ना? आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड जो इतनी बढ़ गई हैं। भारतीय बाजार में अभी ये कार मिलना शुरू भी नहीं हुई है की भारत में यह कार 4 लोगों के पास पहले से ही आ गई है, तो चलिए जानते है इस लिस्ट मे किन किन लोगो का नाम शामिल हैं।

1. मुकेश अंबानी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हमारे देश के सबसे अमीर व्यक्ति का आता हैं। आपको बता दें, हम मुकेश अंबानी की बात कर रहे है, वहीं रिपोर्ट के अनुसार, इनके पास 2 टेस्ला कारे हैं। वहीं पहली मॉडल एस 100डी . है, जो 423 पीएस और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है, और 0-100 किमी/घंटे मात्र 4.3 सेकेंड में पकड़ लेती हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीट 249 किमी / घंटा है और फुल चार्ज होने पर यह 495 किमी की दूरी तय कर सकती हैं। इसके अलावा इनकी दूसरी कार उनकी सफेद रंग की Tesla Model X 100D है, जिसकी अधिकतम 250 PS और 330 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती हैं। एक AWD कार होने के कारण, यह एक बार फुल चार्ज करने पर 475 किमी की दूरी तय कर सकती हैं।

रितेश देशमुख

वहीं इस लिस्ट बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख का भी नाम शामिल है, और उनके पास टेस्ला मॉडल एक्स कार हैं। जिसे उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने कुछ दिन पहले ही उन्हें गिफ्ट किया था। इसकी खासियत यह है की, यह एक लेफ्ट हैंड ड्राइव गाड़ी है, और अब तक भारत में नहीं आई हैं।

पूजा बत्रा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया पैसिफिक के तौर पे जानी जाति अभिनेत्री पूजा बत्रा के पास भी Tesla Model 3 कार हैं। वहीं आपको बता दें, यह एक एंट्री-लेवल और एक सेडान कार हैं। वहीं यह कार सिर्फ 5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं। इसके अलावा, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किमी / घंटा की रफ्तार से 386 किमी का सफर तय कर सकती हैं।

प्रशांत रुइया

आपकी जानकारी के लिए बता दें, tesla कार को सबसे पहले भारत लाने वाले व्यक्ति एस्सार समूह के सीईओ प्रशांत रुइया थे। वहीं उन्होंने साल 2017 में एक नीले रंग की कार को इम्पोर्ट के द्वारा भारत लाया था, जिसे उन्हें अक्सर चलाते हुए देखा जाता हैं।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *