जोक्स: पति ने पत्नी को किया मैसेज, अगर मुन्ना सो गया हो तो, शुरू करे अपना प्रोग्राम? उधर से……

आपको बता दिया जाए कि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स बताने वाले है जिसे सुनकर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे। बता दे यह जोक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती दिखाई दे रही हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बहुत ज्यादा पसंद करते नज़र आ रहे हैं । तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला-

दूध वाले हड़ताल करते नज़र आ रहे थे और सभी लोग दूध सड़क पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे थे।

टमाटर वाले हड़ताल करते हुए नज़र आ हैं तो टमाटर सड़क पर फेंकते हुए दिखाई देते है

भगवान जाने बैंक को कब अक्ल आएगी…

 

बैंक के कैशियर ने खिड़की पर खड़े एक व्यक्ति से कहा- भाई साहब पैसे नहीं है

ग्राहक- और दो मोदी, माल्या को भर भर के पैसे….सारे पैसे लेकर भागकर विदेश चले गए है

कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और

उसकी गर्दन को पकड़ते हुए कहा-साले बैंक में तो है,

तेरे खाते में नहीं है… भिखारी कही का

 

संता- एक दिन एक चींटी के लिए….

हाथी का रिश्ता आया था

मगर चींटी ने साफ साफ इंकार कर दिया….! बताओ क्यों.?

बंता- लड़का (हाथी) मोटा था इसीलिए मना कर दिया था

संता- नहीं…. क्योकिं उसके दांत बहार निकले हुए थे इसलिए मना कर दिया था।

प्लम्बर- सर आपका नल ठीक हो चुका है

प्लम्बर- चार्ज एक हज़ार रुपये

घर का मालिक इंजीनियर- अरे… दो घंटे की इतनी फीस मांग रहे हो….

प्लम्बर ने कहा – सर…जब मैं इंजीनियर था तब मेरी भी फीस नहीं हुआ करती थी।

 

पप्पू अपनी माँ-बाप के साथ….होटल में खाना खाने के लिए पहुँचा

वहां एक आदमी सिगरेट पीते हुए दिखा…

पप्पू ने कहा – भाई साहब अगर आपको सिगरेट पीना है तो बहार जा कर पिएं….! हमारे पेरेंट्स हमारे साथ बैठे हुए हैं

आदमी- तो क्या हो गया.?

पप्पू- तो साले….. मेरा भी पीने का चाहता हूँ इसलिए तु बाहर जा

 

सुनिये एक छोटी सी प्रेम कहानी

एक लड़का एक लड़की के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ था

फिर एक दिन लड़की ने मुंह धोकर दिखा खुद को दिखा दिया था

उसके बाद से लड़के ने पीछा करना बन्द कर दिया

 

शराबी पति ने अपने शराबी दोस्त से कहा -मेरी बीवी ने मुझसे कहा है कि अगर

मैंने शराब शराब को नहीं छोड़ा तो वो मुझे छोड़ देगी

दोस्त ने हमदर्दी जताते हुए कहा- ओह…. यह तो बहुत बुरा हुआ तुम्हारे साथ

शराबी- हां यार….. भली औरत है…

बहुत याद आयेगी उसकी…

 

कुछ अमीरों की आपस में चर्चा हो रही थी ,किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख से भी ज्यादा महंगा है

किसी ने कहा 20 लाख और किसी ने कहा 50 लाख

और जब सवाल एक गाँव के आदमी से किया गया तो

उस व्यक्ति ने जवाब देते हुए कहा कि वो जहा सुबह लोटा लेकर जाते है उस खेत की कीमत 7 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदला करते हैं।

 

टीचर ने पूछा- बच्चों बताओ?

घर-घर शौचालय बनाने के क्या क्या फायदे होते है..?

सोनू ने कहा – मास्टर साहब….. वातावरण शुद्ध होता है

टीचर- शाबाश… और दूसरा कारण क्या हो सकता हैं

सोनू ने जवाब दिया- आगे नहीं सरकना पड़ता है

 

प्लॅटफॉर्म पर बहुत सारा समान लिए खड़ी एक औरत से कुली ने कहा-

मेडम, कुली चाहिए क्या…?

औरत ने जवाब दिया-

नहीं भैया…. मेरे पति मेरे साथ आये हैं…

 

बेटी- मैं पड़ोसी से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं…

और भाग कर शादी उसके साथ शादी करना चाहती हूँ

बाप ने कहा- थैंक गॉड

मेरे पैसे और समय दोनों ही बचे …

बेटी ने कहा – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं…

जो मम्मी लिखकर चली गयी है ,

पिता बेहोश…

 

जज ने कहा- आपको अपनी सफाई में कुछ कहना है तो बोलिए?

महिला- अब मैं अपनी सफाई में क्या ही बोलूं…?

मेरे यहां तो सफाई नौकरानी ही किया करती है

इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरीके से कह सकती हैं

 

एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर वापिस लौट रहा था….

अचानक बिजली कड़क उठी

जोर की बारिश शुरू हुई…

आदमी दुखी होते हुए बोला- लगता है पंहुच गयी…

बच्चा ने अपनी मम्मी से कहा- मम्मी जी…. गांधी जी के….

सर पर बाल क्यों नहीं हुआ करते थे.?

मम्मी ने जवाब देते हुए कहा- क्योंकि बेटा वे हमेशा सच बोला करते थे…

बच्चा ने कहा- अब समझ में आया मुझे

तुम औरतों के बाल इतने लंबे क्यों हुआ करते हैं।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …