World Cup 2019 IND VS PAK Match Analysis: हाल ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द हो चूका है! ऐसे में वर्ल्ड कप (world cup 2019) में आगे भारत के सामने काफी कठिनाई आ सकती है! क्योकि बारिश ने वर्ल्ड कप (world cup 2019) के सभी टीमों का गणित बिगाड़ दिया है! न्यूज़ीलैण्ड अभी भी अंक तालिका में टॉप पर विराजमान है! बता दे 16 जून को अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है! जिसे बड़े दिलचस्प होने की उम्मीद की जा रही है! लेकिन भारत और पाकिस्तान में आखिर किस टीम मनोबल ज्यादा है? किसका पलड़ा कितना भारी है?
वर्ल्ड कप में भारत का विश्लेषण
अगर बात करे भारतीय टीम की तो भारत का फिलहाल वर्ल्ड कप (world cup 2019) में अच्छा पर्दर्शन देखने को मिल रहा है! भारत की टीम इस वर्ल्ड कप की मजबूत टीमों में देखि जा रही है!
बता दे कि भारत ने वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैच खेले है जिनमे 2 में जीत हाशिल की है और एक मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया! जिसके चलते भारत के अंक तालिका में 5 अंक हो चुके है!
लेकिन वर्ल्ड कप (world cup 2019) में अपने सफर को जारी रखने के लिए कम से कम अभी 3 मैच तो जीतने ही होंगे! क्योकि बारिश की वजह से शायद सेमी फाइनल के लिए 11 अंक भी काफी हो! बता दे भारत के अभी मैच रहते है तो अगर भारत सभी मैच जीतती है तो सबसे टॉप पर आ जाएगी!
दरअसल, हमने कुछ विश्लेषण किया कि भारत कितनी मजबूत है इस वर्ल्ड कप में? बता दे कि भारत ने दो मैच जीते है! लेकिन दोनों मैच उन टीमों से जीते है! वे वर्ल्ड कप (world cup 2019) की दमदार टीमों में से है! साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया! तो इन बड़ी टीमों से जीत के बाद भारत का मनोबल काफी उचा है!
इसलिए भारत वर्ल्ड कप (world cup 2019) की सबसे मजबूत टीमों में से है! बात करे भारत की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की! तो फिलहाल भारत दोनों फॉर्मेट में काफी अच्छा खेल दिखा रही है! जसप्रीत बुमराह, रोहित, कोहली आदि सभी फॉर्म है! जिससे पता चलता है कि भारत इस वर्ल्ड कप (world cup 2019) की मजबूत टीम है!
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का विश्लेषण
बात करे पाकिस्तान की तो पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप (world cup 2019) में अच्छा खेल रही है! पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अभी तक 4 मैच खेले है! जिनमे उतार चढ़ाव देखने को मिला! अपने पहले ही मैच में वेस्ट इंडीज से हार का मुँह देखने को मिला!
फिर अगले ही मैच मेजमान टीम इंग्लैंड के सामने काफी अच्छा पर्दर्शन किया! बल्लेबाज़ों ने अपना दमखम दिखाया और पाकिस्तान ये मैच जीत गयी! फिर पाकिस्तान का अगला बारिश में धूल गया!
लेकिन जब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला हुआ तो फिर पाकिस्तान टीम बिखरी हुई नजर आयी! उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा!
दरअसल किये गए विश्लेषण से यही नतीजा निकलता है कि पाकिस्तान का कभी हार और कभी जीत से मनोबल इतना ऊंचा नहीं है जितना भारत का! क्योकि पाकिस्तान की ताकत कही जाने वाली गेंदबाज़ी भी इतनी असरदार नहीं दिख रही! तो ऐसे में पाकिस्तान का सफर बहुत मुश्किलों से गुजरने वाला है!
बता दे कि 16 जून को मैच होना है! आकड़ो के अनुसार को इस मैच में भारत का पक्ष मजबूत लग रहा है! अब कौन इस मैच को जीतेगा या बारिश की वजह से रद्द होता है वो तो 16 जून को ही पता चलेगा! आपकी राय में कौन सी टीम मजबूत है और कौन ये मैच जीत सकता है! हमे अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!