Vodafone-idea ने अपने ग्राहकों के लिए लांच किया नया प्रीपेड ऑफर, पढ़ें पूरी खबर

हम सभी जानते हैं कि कुछ दिनों पहले ही वोडाफोन और आइडिया एक साथ आ गए थे. इनके एक साथ आने के बाद इनका सिंबल भी V! हो गया है. अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए यह भी समय-समय पर नए-नए ऑफर लांच कर रहे हैं.

गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स को पूरे ₹48 बचाने में मदद कर रहा है. हम आपको बता दें कि इसके लिए vodafone-idea का डाट ऑफर ग्राहकों को काफी मदद करेगा. बताते चलें कि इस ऑफर को प्रीपेड टेरिफ हाइक करने के बाद ग्राहकों के सामने लांच किया गया था.

इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को 2GB तक का इमरजेंसी डाटा हर माह दिया जाता है. हम आपको बता दें कि यह डाटा बिल्कुल निशुल्क होता है, और ग्राहक इसे महीने में दो बार 1GB प्रतिदिन के हिसाब से प्रयोग में ला सकते हैं. हर महीने अपने आप 2GB डाटा आपको मिल जाएगा. इसके साथ ही साथ हम आपको यह भी बताते चलें कि अगर आप 1 महीने में इस इमरजेंसी डाटा को यूज नहीं करते हैं तो यह अगले महीने के लिए कैरी फॉरवर्ड नहीं होगा बल्कि वही समाप्त हो जाएगा. अगर आप vodafone-idea यूजर है तो जल्द ही इस ऑफर का लाभ उठाएं.

हम आपको बता दें कि अगर आप vodafone-idea से 2GB डाटा का वाउचर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ₹48 खर्च करने होंगे और भारत में कुछ वर्ग के लोगों के लिए यह प्लान काफी महंगा है. ऐसे में vodafone-idea अपने इस ऑफर के जरिए भारत के 1 बड़े वर्ग को आराम दे रहा है.

साथ ही साथ हम आपको बताते चलें कि यह डाटा डी लाइट ऑफर सभी प्रीपेड प्लान के लिए लागू नहीं है. वोडाफोन आइडिया ने अपने कुछ सिलेक्टेड प्लान के लिए ही इस ऑफर को रखा है. उनके अनुसार जिस भी प्लान की कीमत 299 रुपए से अधिक की होगी यह इमरजेंसी डाटा प्लान उसके साथ मुफ्त मिलेगा.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *