टीवी जगत में रामानंद सागर के मशहूर पौराणिक धारावाहिक शो रामायण आज भले ही पुराना हो गया है, पर इसकी लोकप्रियता आज भी उतनी ही है जितनी पहले हुआ करती थी। वहीं इस शो को लॉकडाउन में पुनः प्रसारण कर इसकी यादें दर्शको के दिल में फिर से ताजा हो गई हैं। जैसा की हम जानते है, यह शो अपने जमाने में काफी लोकप्रिय थी, वहीं इस शो में निभाने वाले किरदार भी काफी मशहूर हुआ करते थे। यहीं नही, इस शो की लोकप्रियता इस कदर थी कि लोग इस शो के कलाकारों को असली भगवान समझने लगे थे। आज हम इस पोस्ट में आपको इसी शो के एक किरदार से जुड़ी एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।
हम बात कर रहे है इस शो में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल से रिलेटेड एक घटना के बारे में, जिसे उन्होंने खुद ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए साझा किया हैं। आपको बता दें, अभी हाल में रामायण की स्टारकास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थी, और इस एपिसोड को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। बात अगर किस्से की करे तो, यह तब की बात है जब रामायण की शूटिंग चल ही रही थी, और जब भी काेई अरुण गोविल को देखता था, तो तुरंत उनके चरण छूने लगता था। पर तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण एक शख्स उन्हें देख कर भड़क गया था।
अरुण गोविल ने बताया है की, वे उस समय बहुत सिगरेट पीते थे, यही नही, शूटिंग से ब्रेक मिलते ही वे सेट के पर्दे के पीछे जाकर सिगरेट पीने लगते थे। वहीं, जब एक बार वे लंच ब्रेक में पर्दे के पीछे सिगरेट पी ही रहे थे, तो एक अनजान व्यक्ति मेरे पास आया और अपनी भाषा में मुझे कुछ कहने लगा। मुझ उसकी भाषा तो समझ नहीं आई, हालांकि यह समझ आ रहा था कि वह किसी बात के लिए मुझे सुना रहा हैं।
वे आगे कहते है, ‘उसकी बात समझने के लिए मैंने सेट पर मौजूद एक शख्स को बुलाया और उससे पूछा कि यह व्यक्ति क्या कहने की कोशिश कर रहा है। तब उसने मुझे बताया कि वह शख्स यह कह रहा है कि हम आपको भगवान राम समझते हैं और आप यहां सिगरेट पी रहे हैं। उसकी यह बात मुझे दिल पर लगी और तक से लेकर आज तक मैं कभी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया’।
यह तो बात हुई उनकी शूटिंग के समय की घटना की, वहीं उनके प्रोफेशनल कैरियर की बात करे तो वे ‘पहेली’, ‘सावन को आने दो’, ‘अय्याश’, ‘भूमि’, ‘हिम्मतवाला’, ‘दो आंखें बारह हाथ’ और ‘लव कुश’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। पर उनको लोकप्रियता मिली साल 1987 में दूरदर्शन पर रामानंद सागर द्वारा निर्देशित सीरियल ‘रामायण’ से।