VIDEO: दुबई में जो हुआ उसे दुनिया देखती रह गई, वीडियो हुआ वायरल

Modi UAE Video: देश में एक बार फिर मोदी सरकार प्रचंड बहुमत से आयी! हाल ही में 30 मई को गुरुवार के दिन पीएम मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की! जैसा कि शपथ के दौरान जो उत्साह भारत में था तो वही विदेशो में भी बोलबाला हो रहा है! कुछ ऐसा ही खूबसूरत नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! आपको बता दे दिल्ली से हज़ारो किलोमीटर दूर यूएई से ये नजारा देखने को मिल रहा है!

Modi UAE Video – नजारा ऐसा जिस पर हर एक हिंदुस्तानी को होगा नाज

Modi UAE Video

आपको बता दे कि जिस किसी भारतीय ने इस नजारे को देखा उसका सीना फूलकर 56 इंच का हो गया! मिली खबर के अनुसार यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि यह सच्ची दोस्ती है! जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ले रहें थे! तो वहीं यूएई के आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप टावर भारत-यूएई के झंडों के साथ पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद के पोटरेट से रोशन हो गया!

Modi UAE Video – यहां देखे वीडियो

आपको बता दे कि दुनिया की 57वीं सबसे ऊंची इमारत मोदीमय हो गया! जिसको देख सब का मन मग्न हो जाये! अबू दबी की ये ईमारत है जिसकी उचाई 342 मीटर है! इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले टॉप भारतीय कारोबारियों ने मोदी की जीत पर खुशी जाहिर की थी!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …