बॉलीवुड के वे विलेन जिन से कांपते थे लोग, आखिरी समय हुआ दर्दनाक निधन

80 और 90 के दशक में बड़े पर्दे पर बहुत भयानक खलनायक थे जिन्होंने दर्शकों को डरा कर रखा था. मोगेंबो से लेकर शाकाल और बिल्ला, इन सभी कलाकारों ने अपने किरदार को इतने बखूबी से निभाया कि उनके नाम से लोग कहां पर थे. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बॉलीवुड के उन विलन की बातें करेंगे जो रियल लाइफ में तो बहुत खूंखार थे परंतु रियल लाइफ में उन्हें ऐसी मौत मिली जिसके बारे में सोच कर भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बता दें कि किसी को गंभीर बीमारी की वजह से दुनिया छोड़ना पड़ा तो वही किसी के कमरे में उसकी लाश सर्दी रही.

1. रामी रेड्डी

रामी रेड्डी 90 के दशक में लगभग हर दूसरी फिल्म में खलनायक का किरदार निभाते थे और उनकी अदाकारी इतनी बेहतरीन थी कि रियल लाइफ में भी लोग उनसे डर जाएं. फिल्मी पर्दे पर भी लोग उन्हें देखकर डर जाते थे और उन्होंने 200 से भी ज्यादा फिल्में की हैं और हर विलेन के किरदार में अपना जादू बिखेर दिया. बता दें कि एक गंभीर बीमारी नहीं रामी रेड्डी का सब कुछ उनसे छीन लिया था और उन्हें लिवर में कैंसर हो गया था जिसके कारण अक्सर बीमार रहने लगे थे. बता दें कि अपने अंतिम समय में रामी रेड्डी मात्र हड्डियों का ढांचा रह गए थे और 14 अप्रैल 2011 को उनका निधन हो गया था.

2. मानिक ईरानी

जैकी श्रॉफ की पॉपुलर फिल्मों में विलेन के रूप में नजर आने वाले मानिक ईरानी एक बेहद पॉपुलर खलनायक थे और फिल्म हीरो में, बिल्ला के किरदार में नजर आए थे. बता दें कि मानिक ईरानी ने बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में काम किया था और भी रामी रेड्डी की तरह हर दूसरी फिल्म में खलनायक के रूप में नजर आते थे. मानिक ईरानी को भी दर्दनाक मौत नसीब हुई थी. मानिक के मौत का असल कारण तो आज तक पता नहीं चल पाया परंतु माना जाता है कि उनकी शराब की लत उनको निगल गई.

3. महेश आनंद

बात करें महेश आनंद की तो वह बॉलीवुड के जाने-माने खलनायक में आते थे और उन में बहुत और भी टैलेंट भरे हुए थे. महेश आनंद खलनायक होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर और कमाल के मार्शल आर्टिस्ट भी थे. बता दें कि महेश आनंद ने फिल्मी दुनिया में आंसर के रूप में ही कदम रखा था और बाद में उन्हें खलनायक का किरदार को पर होने लगा. बता दें कि 2019 में महेश आनंद की दर्दनाक मौत हो गई थी और अंधेरी स्थित उनके फ्लैट पर उन्हें मृत पाया गया था. पुलिस ने बताया था कि महेश बेरोजगार थे और अकेले रहने लगे थे और उनकी बॉडी दो दिनों तक घर में ही पड़ी रही थी इस वजह से गलने भी लगी थी.

4. गैविन पैकर्ड

गैविन ने 90 के दशक के कई बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया है. उन्हें फिल्म जलवा, सड़क, चमत्कार और तड़ीपार में भी देखा गया था और वह नेशनल अवॉर्ड विनिंग बॉडीबिल्डर भी थे. बता दें कि गैविन पैकर्ड नहीं अभिनेता संजय दत्त से लेकर सुनील शेट्टी को ट्रेनिंग दी थी. सांस की बीमारी की वजह से उनकी मौत 2012 में हो गई थी.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *