JDU BJP Suspense minister post: अभी कुछ ही देर में बस नरेंद्र दामोदर दास मोदी फिर से पीएम बनने के लिए शपथ ग्रहण करने वाले है! इस शपथ ग्रहण में बड़ी बड़ी हस्तियाँ भी देखने को मिलेगी! चाहे वो पॉलिटिशियन हो या कोई बड़ा बिज़नेस मैन! इतना ही नहीं बल्कि शपथ ग्रहण में कांग्रेस के राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी सम्मलित रहेंगे! इस दौरान करीब 6 हजार मेहमान इस कार्यक्रम के गवाह बनेंगे! मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह रखा गया है! लेकिन इसी बीच पीएम के दोस्त नितीश कुमार ने बड़ा कदम उठा लिया है!
JDU BJP Suspense minister post – चुनावो में साथ थी नीतीश कुमार की पार्टी
आपकी जानकारी के लिए बता दे 2014 के बाद मोदी लहर 2019 में मोदी सुनामी में परिवर्तित हो गयी! मोदी सरकार को एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है! जिसकी आज 7 बजे शपथ ग्रहण का समारोह भी है! आपको बता दे नितीश कुमार 2014-2019 के चुनावो में एनडीए के साथ खड़ा रहा है! लेकिन अब नितीश कुमार ने अपना हाथ पीछे खींचने की घोषणा की है!
JDU BJP Suspense minister post – जाने क्यों नहीं देंगे सरकार का साथ
देश में समारोह है जिसमे मोदी एक बार शपथ ग्रहण करने जा रहे है! इस बीच बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया कि जेडीयू सरकार में शामिल नहीं होगी! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने जो ऑफर हमारे सामने रखा था! वह हमें मंजूर नहीं था! लेकिन हम एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं और बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े हैं, फिलहाल मंत्रिमंडल में हम शामिल नहीं होंगे! बताया जा रहा है कि मंत्री पद ने मिलने से नितीश कुमार ने ये ऐलान किया है!