LIC ADO 8581 Post Apply: सरकारी नौकरी हर किसी इच्छा जाहिर होती है बस लग जाये और लाइफ सेट हो जाए! हम लोग साल में कई फॉर्म भरते है इसी उम्मीद में कही नंबर पड़ जाये और नौकरी मिल जाए! इसलिए रेलवे, IBPS, SSC और UPSC जैसे एग्जाम की तैयारियों में लगे रहते है! तो आज हम आपको बताएंगे! किस तरह से आप कोई एग्जाम भी क्लियर कर सकते है! सबसे पहले आपको बता दे 8581 पोस्ट LIC ने निकाली है तो पहले तो आप फॉर्म भर ले!
LIC ADO 8581 Post Apply: LIC ने निकाली 8581 ADO की पोस्ट
आप किसी भी साइट पर जाकर लिंक ले सकते है जैसे कि Freejobalert, SarkaariNoukri आदि! वह से लिंक उठा कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! आपको बता दे क्या है इस वैकेंसी में
पद के नाम : अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO)
महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन 20 मई 2019 से 9 जून 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फॉर्म फीस : जनरल और ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 600 और sc-st विकलांग और महिलाओं के लिए 50 एग्जामिनेशन की निर्धारित नहीं किया गया.
एलिजिबिलिटी क्वालीफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पास होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा : 21 साल से 30 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन.
कुल पद : 8581
अब कैसे करे तैयारी
आपको पता होगा कि सरकारी नौकरी के लिए सबका सलेबस लगभग एक जैसा ही है! तो फिर भी एग्जाम क्लियर नहीं होता! क्यों? क्युकी हम लोग ज्यादातर मिक्स बुक पढ़ते है! देखा जाये जैसे कि मैथ जिसमे हम सबसे ज्यादा कंफ्यूज रहते है! तो हम आपको मैथ के सुझाव देते है सुमित्रा की बुक का! जिससे आप नॉर्मली मैथ के प्रशनो को आसानी से सोल्व कर सकते है! सामान्य ज्ञान के लिए सबसे अच्छी किताब आती है लुसेंट! उससे ज्यादा अच्छी बुक शायद ही कोई हो! अब रही बात रीजनिंग की उसकी आप कोई बुक ले सकते है! आपको बता दे ये तीन बुक ऐसी है जो आपका एग्जाम क्लियर करा सकती है! अगर आपको किसी सब्जेक्ट में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है!