इतिहास में पहली बार चुनाव आयोग ने किया अपनी इस शक्ति का इस्तेमाल, चौंक उठी ममता बनर्जी

Election Commission Use power: देश में लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है! इसी वजह से चुनाव आयोग ने अपनी सख्ती कम नहीं की है और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए आयोग बड़े कदम उठा रहा है! आपको बता दे कि ABP न्यूज की न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार बुधवार को चुनाव आयोग ने एक ऐतिहासिक फैसला ले लिया! भारत के चुनावी इतिहास में पहली बार आयोग ने अपनी एक शक्ति का इस्तेमाल किया है! आयोग के इस ऐतिहासिक फैसले से ममता बनर्जी चौंक उठी हैं!

Election Commission Use power – चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

देश की प्रशिद्ध ABP न्यूज की वेबसाइट के अनुसार चुनाव आयोग ने आम चुनाव के अंतिम चरण से पहले एक बड़ा ऐतिहासिक कदम उठा लिया! बुधवार को आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए एक बड़ा फैसला ले लिया! आयोग ने बंगालElection Commission Use power में चुनाव प्रचार पर 20 घंटे पहले ही रोक लगाने का ऐतिहासिक कदम उठा लिया है! ये कदम आयोग ने अमित शाह की रैली के दौरान कोलकाता में हुई हिंसा और अन्य चरणों में हुए बवाल की वजह से लिया है! गुरुवार रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार नहीं होगा! जबकि इसे शुक्रवार शाम पांच बजे बंद होना था!

Election Commission Use power – इस विशेष शक्ति का किया इस्तेमाल, ममता बनर्जी हैरान

ABP न्यूज की वेबसाइट के अनुसार चुनाव आयोग को संविधान के तहत आर्टिकल 324 के तहत एक विशेष शक्ति हासिल है! इसके तहत आयोग समय से पहले ही चुनाव प्रचार पर रोक लगा सकता है! आयोग ने इतिहास में पहली बारElection Commission Use power इस शक्ति का प्रयोग किया! बंगाल में लिए गए इस फैसले से ममता हैरान हो गई हैं! उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कह दिया है! कि ये अमित शाह और मोदी के कहने पर किया गया है! लेकिन देखा जाए तो चुनाव आयोग ने बड़ी सहजभुज से ये ऐतहासिक निर्णय लिया है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …