बिजनेस में 40 लाख का नुकसान करवाने के बाद पिता ने घर बेचकर उतारा था कर्ज, फिर 2 साल में बेटी ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

Success Story Dipti: कहते है ना की बिना रिस्क के कोई बड़ा नहीं बनता और जो रिस्क नही लेता वो कभी कुछ नया नहीं करता है. ऐसा ही किया दीप्ती ने स्टार्टिंग में अपने स्टार्टअप के लिए पिता से 40 लाख रूपए लेकर एक साथ इन्वेस्ट कर डाले पर बेटी को क्या पता था की उसके पैसे कब और कहां डूब जायेंगे उसे भी पता नहीं चलेगा, पर कहते है ना की जब हम डूबने लगते है

Success Story Dipti –

तब कोई संभालने वाला जरुर आता है. ऐसा ही हुआ दीप्ती के साथ 40 लाख का नुकसान उसे कमजोर करने ही वाला था की पापा ने एक बार फिर अपना हाथ बेटी के सर पर रखा और बोले की यह 40 लाख मैं उतार दूंगा तुम कुछ बड़ा करो. बेटी ने एक बार फिर बना डाली अपनी कंपनी,जी हाँ बेटी को एक बार फिर हिम्मत मिली और इस बार उसने ऑनलाइन ही अपनी कम्पनी बनाने का फैसला लिया.

दरअसल आप की जानकारी के लिए बता दे की, उसने अपनी कम्पनी का नाम रखा goHordings.com और देखते ही देखते उसे कब इतनी तरक्की मिल गई उसने भी कभी सोचा नही होगा. जी हाँ दीप्ती ने बहुत ही कम समय में अपनी कंपनी को ग्रो कर लिया और आज उसकी कंपनी की कीमत 2 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है. आज के समय में दीप्ती एक सफल बिजनेस वूमेंन के रूप में लोगों के सामने है.

2014 में हुआ था 40 लाख का नुकसान –

दीप्ती बताती है की उस समय वो CA की पढाई छोड़ चुकी थी और अपना कुछ काम करना चाहती थी. उसे अपनी कला दिखाने का मौका मिला एक इवेंट के रूप में उस इवेंट के लिए उसके एक दोस्त ने उसे रूपए इन्वेस्ट के लिए बोला और उस इवेंट को एक बड़ा इवेंट बनाने के लिए कहा, पर दीपित अपनी हजार कोशिशों के बाद भी उस इवेंट को एक सफल इवेंट नहीं बना पाई, और उसे उस इवेंट में बहुत बड़ा नुकसान हुआ. ऐसे में उसका साथी भी उसका साथ छोड़कर चला गया. दीप्ती अकेली पड़ चुकी थी और इतना कर्ज कैसे उतारेगी यह सोचकर ट्रामा की स्थिति में चली गई थी.

पापा ने दिया साथ और वो एक बार फिर संभली –

दीप्ती कहती है की पापा ने मेरा साथ दिया मेरा कर्ज उतारने के लिए पापा ने अपना घर बेच दिया बस उस दिन के बाद मेरी एक ही कोशिश थी की पापा का घर और पैसा सब वापस दिलाना है और मैं इसके लिए कुछ करना चाहती थी और एक दिन एक आईडिया आया और मैंने उस आईडिया पर काम करना शुरू कर दिया. आज मैं करोड़ों की कम्पनी बना चुकी हूँ और हमारी कम्पनी में आज लाखों लोग इन्वेस्ट कर रहे हैं

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …