Wasim Rizvi Statement: हेलो दोस्तों देश में चुनाव के चार चरण कंपलीट हो चुके! जिनमें लोगों ने दिल खोलकर मतदान किया! कहीं कहीं पर तो लगभग 75 परसेंट वोटिंग हुई! अभी चुनाव के तीन चरण शेष है! इसी बीच सैयद वसीम रिजवी का बयान आया है! आपको बता दें सैयद वसीम रिजवी उत्तर प्रदेश के सिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं! वसीम रिजवी ने कहा कि अगर 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनते तो मैं अयोध्या जाकर राम मंदिर के सामने आत्महत्या कर लूंगा! आगे अपनी बात को रखते हुए रिजवी ने कहा राष्ट्रवाद सबसे ऊपर हैं सभी मजहब से ऊपर राष्ट्रवाद आता है! उन्होंने कहा जब भी मैं राष्ट्रवाद की बात करता हूं तो मुझे मारने की धमकी मिलती है कहा जाता है कि एक बार मोदी सरकार जाने दो फिर तुम्हारी बोटी बोटी काट दी जाएगी!
वसीम रिजवी ने कहा
सैयद वसीम रिजवी ने आगे कहा देश प्रेमी नरेंद्र मोदी जी को पसंद करते हैं तो वही देश के गद्दारों में उनका खौफ है! रिजवी ने कहा नरेंद्र मोदी देश के कुशल प्रधान मंत्री है! आगे उन्होंने कहा अगर किसी सियासी दल की मदद से प्रधानमंत्री बदला तो मैं अयोध्या के राम मंदिर के सामने आत्महत्या कर लूंगा! सैयद रिजवी का कहना है देशद्रोहियों से मरने की वजह तो खुद मर जाना ही अच्छा है!
राम मंदिर के बयानबाजी को लेकर चर्चा में
आपको बता देगी सैयद वसीम रिजवी जोकि उत्तर प्रदेश के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष है वह पिछले 1 साल से राम मंदिर को लेकर बयान बाजी के लिए चर्चित है! वसीम रिजवी बाबरी मस्जिद को शिया वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने के साथ ही मामले में अयोध्या में राम मंदिर ही बनाने और मस्जिद अलग शिफ्ट करने से लेकर मदरसों में आतंकी फंडिंग, इस्लामिक झंडे आदि को लेकर काफी मुखर है! वहीं दूसरी और विरोधियों का कहना है कि सैयद वसीम रिजवी सीबीआई की जांच से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं! लेकिन वही वसीम रिजवी इन आरोपों को सिरे से खारिज करते नजर आ रहे हैं! तो आपको बताते चलें की वसीम रिजवी ने कहा अगर 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनते तो मैं अयोध्या जाकर राम मंदिर के सामने आत्महत्या कर लूंगा