Karisma Kapoor नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस ने तोड़ी थी कपूर खानदान की परंपरा, पूरी पढ़ें पूरी खबर

हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री मैं बहुत से कलाकार अलग-अलग पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं. वहीं बॉलीवुड में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो कि एक लंबे समय से बॉलीवुड में जुड़े हुए हैं और उनकी गिनती बॉलीवुड के दिग्गज परिवारों में भी होती है. आज हम आपको इस लेख के जरिए ऐसे ही एक परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि कपूर खानदान बॉलीवुड का सबसे बड़ा खानदान माना जाता है. कई दशक पहले से इस परिवार के सदस्य बॉलीवुड में काम करते आए हैं और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है. इस परिवार के सदस्यों द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लोगों के दिलों में जीवंत है. हम आपको बता दें कि इन परिवार के सदस्यों में मुख्य रूप से पृथ्वीराज कपूर, रणधीर कपूर, शशि कपूर, शम्मी, कपूर और ऋषि कपूर जैसे बड़े किरदार हैं.

हम आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परिवार की लंबे समय तक किया धारणा थी कि सिर्फ परिवार के पुरुष सदस्य ही फिल्मों में काम करेंगे और इस धारणा को तोड़ा परिवार की बेटी करिश्मा कपूर ने जिन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में अपना कदम रखा. हम आपको बता दें कि करिश्मा कपूर ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज उनकी पहचान बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है. ऐसा कहा जाता है कि परिवार के मुखिया पृथ्वीराज का यह नियम था कि कोई भी महिला बॉलीवुड में कदम नहीं रखेगी लेकिन करिश्मा ने इस प्रथा को तोड़ा.

हम आज आपको इस लेख के जरिए बता दें कि यह खबर गलत है कि पृथ्वीराज की धारणा को तोड़ते हुए करिश्मा कपूर खानदान की पहली महिला थी जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. करिश्मा कपूर से पहले भी कपूर खानदान की सदस्य रही एक महिला ने बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरा है. बता देगी यह महिला कोई और नहीं बल्कि परिवार के बेटे शशि कपूर की पहली बेटी संजना कपूर है. हम आपको बता दें कि अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए शशि कपूर ने फिल्म 36 चौरंगी लेन बनाई थी. जिसमें मुख्य रुप से एक्ट्रेस का किरदार उनकी पत्नी जेनिफर केंडल ने निभाई थी, लेकिन जेनिफर के बचपन का किरदार संजना कपूर ने निभाया था और उस समय उनकी उम्र मात्र 14 वर्ष थी.

हम आपको बता दें कि संजना कपूर को बतौर हीरोइन बॉलीवुड में साल 1989 में फिल्म हीरो हीरालाल मैं काम करने का मौका मिला. हम आपको बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ नसरुद्दीन शाह और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर शामिल थे. हम आपको बता दें कि साल 1988 में आई फिल्म सलाम मुंबई में भी मीरा कपूर ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था और भारत की तरफ से इस फिल्म को ऑस्कर के इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भी शामिल होने का मौका मिला था.

वर्तमान में संजना कपूर के जीवन की बात करें तो वह फिल्मी दुनिया से काफी दूरी बनाए हुए हैं और उन्होंने शादी, फंक्शन या अवार्ड समारोह से भी अब दूरी बना ली है. वह अब सादा जीवन बिताना पसंद करती हैं. हम आपको बता दें कि करिश्मा कपूर ने 17 साल की उम्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी पहली फिल्म थी प्रेम कैदी.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *