Anant Ambani Video viral: हेलो दोस्तो देश में फिलहाल जगह जगह पर बड़े-बड़े नेताओं की चुनावी रैली हो रही है! चाहे वह कांग्रेस हो या बीजेपी हर कोई अपनी चुनावी रैली से वोट बटोरने में लगी हुई है! हाल ही में कुछ ऐसा ही नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली मुंबई से की! मुंबई कहा जाता है हिंदुस्तान का हर्ट! जहां बड़े-बड़े धनी लोग रहते हैं! कुछ ऐसा ही नरेंद्र मोदी की रैली में हुआ! चुनावी रैली में सम्मिलित होने के लिए बड़े बड़े धनी लोग आए! देश के सबसे बड़े धनी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी भी इस रैली में शामिल हुए!
Anant Ambani Video viral –
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मैं भी चौकीदार का कैंपेन शुरू किया था! जिसके चलते देश के लाखों लोगों ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया था! इस कैंपेन को नरेंद्र मोदी अब जहां भी चुनाव रैली होती है वहां इसका इस्तेमाल करते हैं! मैं भी चौकीदार कैंपेन को प्रमोट करते रहते हैं! इसी के तहत रैली में उपस्थित लोगों से मैं भी चौकीदार के नारे सुनने हुए मिलते हैं!
मुंबई को संबोधित करते हुए जब नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने अपनी चुनावी रैली खत्म की! रैली के अंत में मैं भी चौकीदार के नारे लगे! मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने लोगों के साथ मैं भी चौकीदार के नारे लगाए! ऐसा करते ही उनका वीडियो वायरल हो गया! अभी सुना ही होगा आपने सुना ही होगा जब देश का कोई फेमस पर्सन छींक भी देता है! तो वह सुर्खियों में आ जाता है या तो उसका वीडियो वायरल हो जाता है! ठीक इसी तरह अनंत अंबानी के साथ भी हुआ!
देखें वीडियो-
#Decision2019#LokSabhaElections2019
Mukesh Ambani's son Anant Ambani (centre) and BJP leader Kirit Somaiya (extreme left) cheering at Modi rally in BKC, Mumbai. (Video Pradip Das) pic.twitter.com/HFiUzQFGU9
— The Indian Express (@IndianExpress) April 26, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें अनंत अंबानी ने काफी देर तक मैं भी चौकीदार के नारे लगाए और साथ ही में भारत माता की जय के नारे भी लगाए! इन सब पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो अनंत अंबानी ने कहा- अनंत अंबानी ने कहा वह देश के साथ है और इसलिए नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने आए थे! जिसके चलते उन्होंने मैं भी चौकीदार और भारत माता की जय के नारे भी लगाए!