Navjot Singh Sindhu Said: लोकसभा चुनाव में हर रोज कोई ना कोई बयान सामने आ रहा है! कोई न्याय की बात कर रहा है तो अन्याय की! इसी बिच अपने बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले नवजोत सिंह सिंधु ने इस बार भी बयान दिया है!
Navjot Singh Sindhu Said –
उन्होंने कहाँ अगर लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी को हार का मुँह देखना पड़ा तो मैं राजनीती छोड़ दूंगा! कहा की अमेठी की जनता ने अपना संसद बदला तो मैं राजनीती से सन्यास ले लूंगा!
यह हम नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिंधु ने स्वयं कहा कि राहुल गाँधी अमेठी से विशालकाय मार्जिन से जित दर्ज़ करेंगे! स्मृति ईरानी का तो कोई खान्ना ही नहीं अगर वो जीती मैं राजनीती छोड़ दूंगा!
Will quit politics if Rahul Gandhi loses from Amethi, says Congress leader Navjot Singh Sidhu | #May23WithTimesNow | Click here: https://t.co/oyKCufvD8B pic.twitter.com/Unk2NPdA6i
— TIMES NOW (@TimesNow) April 29, 2019
आपको बताते चले की राहुल गाँधी की गड कही जाती है अमेठी! पिछले 15 वर्षो से अमेठी के संसद रह चुके है राहुल गाँधी!
लेकिन आपको ये भी बता दे पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने ये मार्जिन काफी हद तक कम कर दिया था! उसके बाद से स्मृति अमेठी में राहुल से ज्यादा एक्टिव नजर आई! जिसके भाजपा ने एक बार फिर स्मृति ईरानी पर अमेठी से अपनी बाज़ी खेली!
लेकिन वही नवजोत सिंह सिंधु ने खुल कर कह दिया अगर संसद बदला तो वो राजनीती से सन्यास ले लेंगे!