Modi Road Show Vanarsi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में रोड शो जारी है. रोड शो से पहले उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रोड शो से पहले ही काशी की सड़कें भगवामय हो गई हैं. 26 अप्रैल को नामांकन से पहले भारतीय जनता पार्टी वाराणसी में अपनी ताकत दिखाना चाहती है.
Modi Road Show Vanarsi –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंच BHU के बाहर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पीएम ने यहां जनता का अभिवादन किया और फिर गाड़ी में बैठ रोड शो शुरू किया.
#WATCH Varanasi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Pt Madan Mohan Malaviya, outside Banaras Hindu University (BHU) pic.twitter.com/1ivDSQ5vhw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2019
योगी भी पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं. रोड शो के दौरान वह पीएम के साथ ही रहेंगे. उनके साथ जेपी नड्डा, महेंद्र पांडेय भी हैं
काशी की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
Visuals from Prime Minister Narendra Modi's roadshow in Varanasi. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/YSAjYbWHx8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है. काशी की सड़कों पर इस समय जनता का हुजुम उमड़ गया है. पीएम मोदी एक गाड़ी पर सवार हैं, उनके पीछे एक ट्रक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हैं.
10 किलोमीटर लंबा सफर तय करेंगे पीएम मोदी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लंका गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो अब मदनपुरा से होता हुआ सुनारपुरा पहुंच चुका है. कुछ ही देर में वे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे.
Prime Minister Narendra Modi to hold a roadshow in Varanasi shortly.
Visuals from outside Banaras Hindu University (BHU). pic.twitter.com/qdZWqfsYRf— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2019
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती शुरू
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना रोड शो खत्म करके कुछ ही देर में गंगा आरती में शामिल होने पहुंचेंगे. अमित शाह, केश प्रसाद मौर्य और सिद्धार्थनाथ सिंह समेत कई नेता गंगा आरती के लिए पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गोदौलिया से आगे पहुंच गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे
गंगा आरती में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंच गए हैं. घाट पर आते ही उन्हें आरती में शामिल पुरोहित ने टीका लगाया.