पीयूष गोयल : राहुल गांधी अगली बार दूसरे देश से लड़ेंगे चुनाव

Piyush Goyal Said about Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण समाप्त हो चूका है! लेकिन अभी भी तंज कसना जारी है! आगे भी जारी रहेगा तब तक जब तक की चुनाव का रिजल्ट ना आ जाये! इन चुनावो में जहाँ एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है तो वही कांग्रेस को न्याय से उम्मीद है! अब ये तो 23 मई को ही पता चलेगा कौन किस पर कितना भारी? लेकिन इसी बीच भाजपा के पियूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा! तो आइये जानते है क्या है आज खास?

Piyush Goyal Said about Rahul Gandhi –

आपको बता दे फिलहाल देश का हर एक नागरिक अपने आने वाले प्रधानसेवक के बारे में सोच रहा है! वोट किसे दू? क्योकि बीजेपी ने जो वादे किये वो भी अभी तक पुरे नहीं हुए! और दूसरी तरफ वो पार्टी है जो कि बीते समय में भ्र्स्टाचार से घिरी हुई है! मोदी जी बोलते है विकास में करुगा, राहुल जी बोलते है अब होगा न्याय! तो इसी उलझन में वोटर भी है! कि कौन सी पार्टी देश की सेवा करने में निपुण है!

बताते है पियूष गोयल ने क्या कहाँ

लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा! एएनआई से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा! कि अमेठी में स्मृति ईरानी उन्हें (राहुल) हराने जा रही हैं! और वायनाड में भी उनकी हार होगी! इसलिए चुनाव लड़ने के लिए उन्हें किसी पड़ोसी देश की सीट खोजनी होगी!

गोयल ने आगे कहा कि राहुल में सीपीआई के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है! जबकि वो वायनाड में उसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं! बता दें कि वायनाड से पर्चा भरने के बाद हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था! कि वे अपने चुनावी अभियान में सीपीएम के खिलाफ नहीं बोलेंगे!

निवेदन : आप सब लोगो से आग्रह है कि अपना वोट सोच समझ कर दे! क्योकि आपके और पुरे देश का सवाल है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …