Avengers Endgame: जिस तरह से लोग बाहुबली देखकर उसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे है! इसी तरह Avengers EndGame का इंतज़ार हो रहा है! लेकिन जिस मूवी का इतनी बेसब्री से इंतज़ार हो रहा हो और वो लीक हो जाये तो? जी हां लीक होने की खबर आ रही है! इसी को देखते हुए Avengers EndGame के डायरेक्टर ने अपील की है! तो आइये जानते है आज क्या खास है?
Avengers Endgame –
Take a look at this Marvel Studios' #AvengersEndgame-inspired poster from artist @TracieChing! pic.twitter.com/v245Rcdk2v
— Avengers (@Avengers) April 17, 2019
आपको बता दे कि Avengers EndGame 26 अप्रैल को रिलीज़ होनी है! परन्तु रिलीज़ होने से पहले ही खबर आ रही है कि इंटरनेट पर Avengers EndGame के कुछ हिस्सों को लिक कर दिया गया है! और वे फिल्म के कुछ ऐसे हिस्से है जिनसे पूरी फिल्म का सस्पेंस खराब हो सकता है! इसी को धयान में रखते हुए रूसो ब्रदर्स ने एवेंजर के सेकुयर्टी को लेकर अपील की! ताकि दूसरे लोगो का मजा खराब ना हो!
क्या लिखा रूसो ने
फिल्म के डायरेक्टर ने लिखा कि “यह अंत है! 11 सालो के अनोखे तथ्य और 11 फ्रेंचाइजिंग का अंत! उन सभी के लिए जो इस यात्रा में उतार-चढ़ाव के दौरान अपने परिवार, अपने दोस्तों, साथियों, सहकर्मियों के साथ बने रहे! हर किरदार और कहानी की गहराई से जांच करते हुए! हंसते, खिलखिलाते, आंसू बहाते हुए! उर्जा से भरे संवादों, थ्योरीज़, फ़ैन आर्ट फ़ैन फिक्शन के ज़रिए अपनी भावनाओं और विचारों को आज़ादी से व्यक्त करते हुए!
#DontSpoilTheEndgame pic.twitter.com/Y1S1VRuvOb
— Avengers (@Avengers) April 16, 2019
कृपया इस बात को समझिए कि हम दोनों, और जो भी एंड गेम में शामिल रहा है! तीन साल तक कड़ी मेहनत की है! इस इरादे के साथ कि इनफिनिटी गाथा को चौंकाने वाला और भावनात्मक अंत दे सकें! चूंकि आपने इन कहानियों में अपना इतना अधिक वक़्त, दिल और आत्मा दी है, इसलिए हम एक बार फिर आपकी मदद मांग रहे हैं! आने वाले हफ़्तों में जब आप एंड गेम देखें तो प्लीज़ दूसरों के लिए इसका मज़ा किरकिरा मत कीजिए! जैसा कि आप अपने लिए नहीं चाहेंगे कि आपका मज़ा ख़राब हो! याद रखिए, थैनोस को आपकी चुप्पी चाहिए!’
फिल्म का क्लाइमेक्स ना करे शेयर
“Before we’re done, we still have one promise to keep.” Marvel Studios’ #AvengersEndgame is in theaters in 10 days. Get your tickets now: https://t.co/93jQYXiBfa pic.twitter.com/XJXRaaM2dP
— Avengers (@Avengers) April 16, 2019
इसमें रूसो ब्रदर्स ने यह भी अपील फिल्म का क्लीमेक्स देखने के बाद किसी के साथ शेयर ना करे! कुछ समय पहले एक वेबसाइट ने उसका क्लाइमेक्स लिक करने का दावा किया था! जिसमे यह बताया गया कि आखिर कौन से हीरो मर जाते हो और कौन से जीवित रहते है!
Avengers की भारत में कमाई
Avengers Infinity War भारत में जब रिलीज़ हुई थी! तो बॉक्सऑफिस पर धमाका मच गया था! मात्र 13 दिनों में 200 करोड की कमाई हुई भारत में! तो शायद इसी वजह से लिक होने के डर रूसो ब्रदर्स के अंदर है! क्योकि वाकई में हर कोई Avengers EndGame का इंतज़ार कर रहा है!