फारूक अब्दुल्ला : CRPF के जो 40 लोग शहीद हो गए, उस पर मुझे शक

Farooq Abdullah Said: नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बार फिर अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं! फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने 14 फरवरी को पुलवामा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में 40 जवानों की शहादत पर भी शंका जाहिर की है! समाचार एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए वीडियो में अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, ‘कितने सिपाही हिन्दुस्तान के शहीद हुए छत्तीसगढ़ में? क्या कभी PM मोदी जी वहां गये उन्हें फूल चढ़ाने के लिए…? कभी उनके खानदानों से हमदर्दों की? या जितने सिपाही यहां मरे उनके लिए कुछ कहा? मगर वो 40 लोग CRPF के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है! ‘

Farooq Abdullah Said –

अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि ‘वो मिसाइल जो उसने सैटेलाइट को मारने के लिए छोड़ा वो मनमोहन सिंह ने तैयार कराया था… आज इलेक्शन था, दिखाने के लिए हनुमान जी तशरीफ लाए हैं… उसने बटन दबाया. 1 बटन गलत दब गया और हेलीकॉप्टर गिर गया, हमारे 6 जवान शहीद हो गए!’

गौरतलब है कि इससे पहले फारूक अब्दुला (Farooq Abdullah) ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के दावों पर सवाल किया था! उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला था! फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा था कि ‘आज कोई राम मंदिर की बात नहीं कर रहा है! बालाकोट में एयर स्ट्राइक के पहले मंदिर, मंदिर, मंदिर… आज राम की बात कौन कर रहा है? आज वह (BJP) जनता को बता रहे हैं कि यहां एक ऐसा शख्स (PM मोदी) हनुमान की तरह है जो पाकिस्तान को मार सकता है. क्या उन्होंने पाकिस्तान को मारा है? मैं ऐसा नहीं मानता!’ जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा था कि ‘अगर बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए है तो क्या इस पर अंतरराष्ट्रीय चिल्लाहट नहीं होगी!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …