2019 LOKSABHA ELECTION: PM नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के धमाकेदार वापसी की उम्मीद जताई है! शुक्रवार को PM मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव में NDA 300 से ज्यादा सीटें लेकर फिर से केंद्र की सत्ता आएगा!’ उन्होंने कहा, ‘विपक्ष का गुणा-गणित फेल हो गया है! जनता ने 30 साल बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी है! जनमानस अब देश को अस्थिरता की ओर ले जाना नहीं चाहता है! 2019 के चुनाव में मेरे सामने किसी का आना संभव नहीं है! 2024 में मोदी के खिलाफ कोई भी मैदान में हो सकता है! वो देखा जाएगा!’
PM मोदी ने ये बातें ‘रिपब्लिक भारत’ को दिए गए एक इंटरव्यू में कही! एक सवाल के जवाब में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने चुनाव के दौरान वादा कर नौजवानों को लूटा है! नेहरू जी भी गरीबी की बात करते थे, इंदिरा जी भी गरीबी की बात करती थीं, राजीव जी भी गरीबी की बात करते थे, सोनिया जी भी गरीबी की बात करती थीं, और अब इनकी पांचवीं पीढ़ी भी गरीबी की बात कर रही है! सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI) के खिलाफ महाभियोग लाने वाले, मीडिया पर पाबंदी लगाने वाले और आपातकाल लगाने वाले लोग कृपया मुझे ज्ञान न दें!’
2019 LOKSABHA ELECTION – महागठबंधन फेल
PM मोदी ने कहा कि महागठबंधन का गणित नहीं चलेगा! नामांकन के बाद विपक्ष और बिखरेगा! मेरा मानना है कि देश सहमति के आधार पर चलता है! 2019 में सरकार बनाने के बाद हम विरोधी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे!
2019 LOKSABHA ELECTION – नौकरियों को लेकर कांग्रेस फैला रही झूठ
PM ने रोजगार को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला! उन्होंने कहा कि ये पार्टी नौकरियों को लेकर बस भ्रम और झूठ फैला रही है! जो लोग ईपीएफ भर रहे हैं, वो बिना जॉब के हैं? जो लोग सड़क बना रहे हैं, क्यों इससे उन्हें रोजगार नहीं मिलता? कांग्रेस बिना आंकड़ों के भ्रम का जाल फैला रही है!
2019 LOKSABHA ELECTION – मेरी देशभक्ति पर कोई शक नहीं कर सकता
PM मोदी ने पुलवामा हमले को विपक्ष के सबूत मांगे जाने और इसे साजिश करार देने के सवाल पर भी अपनी राय रखी! उन्होंने कहा, ‘विपक्ष बालाकोट स्ट्राइक को इमरान खान के साथ मैच फिक्सिंग बताता है! ऐसे सवालों के जवाब वही लोग दे सकते हैं जो इसके आदि होते हैं! इस देश का कोई व्यक्ति नरेंद्र मोदी के देशभक्ति पर शक नहीं कर सकता है! मेरा जीवन बोलता है मुझे शब्दों से बोलने की जरूरत नहीं है!’ मोदी ने कहा, ‘अगर इस प्रकार की सोच देश के किसी राजनीतिक दल के नेतृत्व के पास है, तो चिंता देश को करनी चाहिए! ऐसी मनस्थिति के लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जिसे लेकर पूरे विश्व में सहानभूति का वातावरण है!’
2019 LOKSABHA ELECTION – भगोड़ों की संपत्ति जब्त कर रहे
विपक्ष द्वारा नीरव मोदी और विजय माल्या को भगाने के आरोप लगाए जाने के सवाल पर PM ने कहा, ‘मैं सत्ता में आया तो मैंने देश हित में गुनाह किया! मेरे सामने बैंकों की स्थिति और हालात आए तो मेरे पास दो विकल्प थे! या तो में चुप रहूं या फिर में स्थितियों को धीरे-धीरे सुधारूं! मैंने स्वार्थ को छोड़कर स्थितियां सुधारना शुरू किया! इस दौरान जो लोग पैसा लेकर भागे थे वो भागने लगे, उन्हें लगा कि पुरानी सरकार आएगी तो फिर आ जाएंगे! इससे निपटने के लिए हमने कानून बनाया, जिसके बाद दुनिया में भगौड़ों की संपत्ति जब्त की जा रही है!’
2019 LOKSABHA ELECTION – लोकतंत्र में वंशवाद घातक तत्व
कामदार और नामदार के अलावा वंशवाद के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में एक परिवार के कंट्रोल से चलने वाली सबसे खराब बात है! वंशवाद लोकतांत्रिक भाव का मूल घातक तत्व है! आंध्र में टीडीपी एक परिवार है! कांग्रेस एक परिवार है! ऐसे लोगों के वंशवाद की बात करना मीडिया की जिम्मेदारी है! हम बात करते हैं तो आप यह ले आते हैं कि बीजेपी में भी तो वंशवाद है!’
2019 LOKSABHA ELECTION – राफेल पर बिना सिर-पैर के कुछ भी बोलता है विपक्ष
राफेल सौदे में उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के विपक्ष के आरोपों पर PM ने कहा, ‘वो मुझपर आरोप लगाते हैं! हमारी सरकार ने देश में सवा करोड़ घर बनाए, तो ये क्या अंबानी के लिए बनाए? हमने 2!5 करोड़ लोगों को बिजली दी क्या वो धन्ना सेठ थे? 9 करोड़ लोगों को शौचालय दिए क्या वो अडानी थे? विपक्ष के लोग कुछ भी बिना सिर-पैर के बोलते रहते हैं कोई उनसे सवाल तो पूछे!’
2019 LOKSABHA ELECTION – खुद को महाराजा समझने लगे थे वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई में देरी को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पहले वो खुद को राजा महाराजा समझते थे! कानून ने कार्रवाई की है! पहले कांग्रेस वाड्रा के खिलाफ केस दबाना चाहती थी! अब कार्रवाई हो रही है तो उसे राजनीतिक दुर्भावना कहते हैं!’ वहीं, हुर्रियत नेताओं, देश विरोधी गैंग जैसों पर फिर से सत्ता में आने पर कड़ी कार्रवाई के सवाल पर PM ने कहा कि हार्ड और सॉफ्ट कुछ नहीं होता! देश हित सर्वोपरी है! कानून अपना काम करेगा!