इस दुनिया में हमे कई तरह के लोग दिखाई देते है, और सबका अपना अपना तरीका होता सबसे अलग दिखने का, कुछ अपने स्टाइल से अलग दिखते है, तो कुछ अपने पहनओढ़ाओ से। आज हम इस पोस्ट एक ऐसे ही शख्स की बात करने जा रहे है जो अपने आप को दूसरो से अलग करने के कुछ ऐसा कर गए जिसके कारण उन्हे निलंबन तक का सामना करना पड़ गया। हम बात कर रहे है, मध्य प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल राकेश राणा के बारे में, अभी दो दिन पहले ही उन्हे अपने पद से सस्पेंड कर दिया गया, और इसके पीछे का कारण है उनके लंबी मूंछें और अजीब बाल, तो चलिए जानते है इसके पीछे की वजह और इससे रिलेटेड पुरी बात।
“मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि मैं राजपूत हूं और ये मेरे आत्मसम्मान और स्वाभिमान से भी जुड़ी है”। यह लाइन उन्होंने तब कही जब उन पर आरोप लगाया गया। पर आपको बता दें, यह मामला गरमाया भी और इस पर लोगों द्वारा सवाल भी किए गए। जिसके बाद विभाग बैकफुट पर आ गया और राणा को मौखिक तौर पर ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए कह गया।
वहीं राकेश राणा की बारे में बात की जाए तो, वे 2007 से पुलिस सेवा में है, और वर्तमान में भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एमटी पूल) में पदस्थ हैं। इन सब के अलावा, वे सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक राजेंद्र मिश्रा के ड्राइवर के रूप में कार्यरत भी थे। वहीं उनके मूछों की बात की जाए, तो ख़बर के अनुसार, वे 2010 से वे ऐसी ही मूंछें रख रहे हैं। पर 14 साल बाद उन्हे इन्ही मूछों के कारण सस्पेंड का सामना करना पड़ गया। और इस मामले में मध्य प्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा कहते है की, राकेश राणा का हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है, और इस पर बाल और मूंछ उचित ढंग से कटवाने के निर्देश भी दिए गए, लेकिन उसने आदेश का पालन नहीं किया। यहीं नही, वे आगे कहते है की, ये वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए राणा को 7 जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।
इस पर राकेश राणा कहते है की ”पहले भी कई पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों ने मूंछें रखी हैं। मूंछों में जवान बहुत अच्छे और स्मार्ट लगते हैं। मैं वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया।” वे आगे कहते है, ”मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि मैं राजपूत हूं और ये मेरे आत्मसम्मान और स्वाभिमान से भी जुड़ी है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मूंछों की वजह से उनकी तारीफ भी होती थी, यहीं नही, उनके मूंछों की डिजाइन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन से मिलने की वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भोपाल का अभिनंदन कहकर पुकारने लगे हैं।