टीवी के प्रसिद्ध शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लोग बहुत पसंद करते है। इस शो के सबसे लोकप्रिय किरदार निभाने वाले जेठालाल है। जेठालाल का मजाकिया अंदाज को लोग खूब पसंद है।
जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है, लेकिन उन्हें उनके नाम से कम और उनके किरदार के नाम से ज्यादा पहचाना जाता है। दिलीप जोशी अपने कॉलेज के जमाने में बहुत रूपभावन लगते थे। उनकी कुछ पहले की तस्वीरें देखकर उनका सुंदर रूप का पता चलता है। उन्होंने खुद ही अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा किया था।
दिलीप ने अपनी दो तस्वीरें साझा किए थे,जो कि काला और सफेद रंग मे थी। एक तस्वीर में वो दाढ़ी-मूंछ रखे दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो टोपी पहने दिख रहे है। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने ये भी लिखा कि ‘ये तस्वीर दिनांक 1983 की है, और यह जुहू के प्रसिद्ध पृथ्वी थिएटर के ग्रीन रूम की है, जो हमारे नाटक ‘खेलैया’ के शुरू होने के पहले की है। उन्होंने बताया कि ये पूरी कास्ट और क्रू, खासकर चंदू भाई, परेश भाई और इकलौते महेंद्र जोशी के साथ उस समय की प्यारी यादें’ है।
दिलीप जोशी की सफ़लता की शुरुआत
दिलीप जोशी ने अपने 12 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी। वो स्कूल के समय से ही नाटक में हिस्सा लेना पसंद करते थे। फ़िर बाद में उन्होंने गुजराती नाटकों में काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई आकर कॉलेज की तरफ से भी नाटकों में काम किए।
फ़िर वो फिल्मों के लिए ऑडिशन देने लगे। कई प्रयासों के बाद उन्हें साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में रामू नौकर का किरदार निभाने मिला था। जिसे उन्होंने बहुत अच्छे से किया। फ़िर दिलीप जोशी को खिलाड़ी 420, वन टू का फोर, दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में किरदार निभाने का मौका भी मिला।
साल 2008 में दिलीप जोशी के जीवन में ऐसे बदलाव आए कि उनके पास कोई काम ही नहीं था। फ़िर उस समय ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के असित कुमार मोदी ने उन्हें उस शो में जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने को कहा। लेकिन दिलीप जोशी ने जेठालाल का किरदार निभाने की बात की।
उसके बाद असित कुमार ने उन्हे जेठालाल के किरदार निभाने को कहा । दिलीप जोशी ने इस किरदार को पूरी लगन और मेहनत से निभाया,और हर घर के लोकप्रिय बन गए।