तारक मेहता के इस महत्वपूर्ण किरदार ने उम्र के 47वे साल में भी नहीं की है शादी, जानें इनके बारे में

भोजपुरी वीडियो भाई टाइगरतारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे का वह सो जो आज तक लोगों के दिलों में वैसे ही अपने लिए प्यार बनाए हुए हैं. हम आपको बता दें कि यह शो छोटे पर्दे पर तकरीबन एक दशक से अधिक समय से दिखाया जा रहा है. आपको बता दें कि शो की कहानी और इसके किरदार लोगों के दिलों में इस तरह बस गए हैं कि जनता को सच में लगता है कि कोई गोकुलधाम सोसायटी मुंबई में है.

आज हम आपको इस लेख के जरिए इस शो के ही एक प्रमुख किरदार अय्यर के निजी जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं.

हम सभी जानते हैं कि शो में तनुज महाशब्दे उर्फ अय्यर शो में बबिता के पति का किरदार अदा करते हैं. शो में ऐसा दिखाया जाता है कि इन दोनों के बीच में बहुत प्रेम है और शो के एक अन्य किरदार की जेठालाल इससे काफी दुखी रहते हैं.

जेठालाल अक्सर ऐसा सोचते हैं कि उन्हें बबीता के पति बनने का सौभाग्य क्यों मिला. शो में अक्सर दिखाया जाता है कि जेठालाल बबीता जी के ऊपर लट्टू है और उनके पति अय्यर यानी कि तनुज महाशब्दे से जलते रहते हैं. जेठालाल कोई भी मौका बबीता जी को इंप्रेस करने का नहीं छोड़ते हैं.

हम आप बता दें कि इस बारे में बात करते हुए तनुज बताते हैं कि जब पहली बार  मेकर द्वारा उन्हें यह रोल ऑफर हुआ था , तो वह खुद भी इसे पचा नहीं पाए थे, और उन्होंने सोचा था कि इतनी खूबसूरत लड़की के पति का किरदार क्या मैं निभा पाउंगा. हम आपको बता दें कि तनुज तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था.

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वर्तमान में तनुज महाशब्दे की उम्र 47 वर्ष है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं रचाई है.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …