प्रियंका गांधी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया चौंकाने वाला बयान, कांग्रेस हुई नाराज

CM Yogi Adityanath gave shocking statement: जैसे जैसे चुनाव का वक़्त नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे देश में माहौल गर्म होता दिख रहा है ! हर कोई अपनी साख बचाने में लगा हुआ है ! ऐसे में आरोप प्रतिरोप तो देखने को मिलेगा ही ! अब हाल ही में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गाँधी भी उत्तर-प्रदेश की राजनीती में कूद गयी है ! प्रियंका के आने के बाद का मनोबल काफी ऊपर है ! इसी गर्मागर्मी के बीच योगी आदित्यनाथ का बड़ा ही अजीबोगराब बयान देखने को मिला ! जिस पर पूरी कांग्रेस पार्टी को आपत्ति है !

CM Yogi Adityanath gave shocking statement –

अजीबोगरीब बयान में सीएम आदित्यनाथ ने कहाँ कि जीरो प्लस जीरो, जीरो ही होता है ! अर्थात राहुल का साथ-साथ प्रियंका गाँधी को जीरो बता दिया ! इतना बल्कि योगी आदित्यनाथ ने इस और भी इशारा किया कि उनके कांग्रेस में आने से ना तो कांग्रेस को कोई लाभ और ना ही विपक्ष को कोई हानि !

इस बयान के उपरांत कांग्रेस के राज बब्बर ने राहुल और प्रियंका को जीरो बताने को लेकर नराजगी जाहिर की ! उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव बताएंगे जीरो कौन है और हीरो कौन ! राज बब्बर ने ये भी कहाँ ये फैसला जनता करेगी, योगी आदित्यनाथ नहीं कि कौन जीरो और कौन हीरो !

योगी द्वारा दिए गए बयान से आप कैसे ताल्लुक रखते है क्या आप योगी आदित्यनाथ से सहमत है ?

loading…


About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …