CM Yogi Adityanath gave shocking statement: जैसे जैसे चुनाव का वक़्त नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे देश में माहौल गर्म होता दिख रहा है ! हर कोई अपनी साख बचाने में लगा हुआ है ! ऐसे में आरोप प्रतिरोप तो देखने को मिलेगा ही ! अब हाल ही में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गाँधी भी उत्तर-प्रदेश की राजनीती में कूद गयी है ! प्रियंका के आने के बाद का मनोबल काफी ऊपर है ! इसी गर्मागर्मी के बीच योगी आदित्यनाथ का बड़ा ही अजीबोगराब बयान देखने को मिला ! जिस पर पूरी कांग्रेस पार्टी को आपत्ति है !
CM Yogi Adityanath gave shocking statement –
अजीबोगरीब बयान में सीएम आदित्यनाथ ने कहाँ कि जीरो प्लस जीरो, जीरो ही होता है ! अर्थात राहुल का साथ-साथ प्रियंका गाँधी को जीरो बता दिया ! इतना बल्कि योगी आदित्यनाथ ने इस और भी इशारा किया कि उनके कांग्रेस में आने से ना तो कांग्रेस को कोई लाभ और ना ही विपक्ष को कोई हानि !
इस बयान के उपरांत कांग्रेस के राज बब्बर ने राहुल और प्रियंका को जीरो बताने को लेकर नराजगी जाहिर की ! उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव बताएंगे जीरो कौन है और हीरो कौन ! राज बब्बर ने ये भी कहाँ ये फैसला जनता करेगी, योगी आदित्यनाथ नहीं कि कौन जीरो और कौन हीरो !
योगी द्वारा दिए गए बयान से आप कैसे ताल्लुक रखते है क्या आप योगी आदित्यनाथ से सहमत है ?