भारतीय संस्कृति के द्वारा महिलाओं के लिए साड़ी को एक बेहद ही मुख्य स्थान प्राप्त है और यही कारण है कि आज भी हमारे भारत में लगभग सभी राज्यों के अंदर महिलाओं को साड़ी पहनते हुए देखा जा सकता है भले ही उनकी साड़ी पहनने के तरीके या फिर उसके डिजाइन अलग हो सकते हैं लेकिन साड़ी के लिए सभी के मन में लगभग एक जैसा ही स्थान है!
शायद यही कारण है कि आज हमारे देश के अंदर सब्यसाची और तरुण तहिलयानी जैसे कई बड़े ब्रांड्स अपने डिजाइनर साड़ियों के लिए जाने जाते हैं और इन ब्रांड्स की साड़ियों की कीमत लाखों-करोड़ों में होती है लेकिन यदि किसी महिला को साड़ी पहनी नहीं आती है तो उसके लिए भी है बेशकीमती साड़ियां किसी काम की नहीं है साड़ी को पहनना अपने आप में ही एक कला होती है!
ऐसे में आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं जिसको साड़ी पहने और पहनाने की इस कला में महारत हासिल है इतना ही नहीं बल्कि यह महिला अपनी इस कला के ही दम पर कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है और साथ ही अपनी इसी कला से लाखों करोड़ों की कमाई भी करते हैं!
दरअसल हम बात कर रहे हैं डोली जैन की जिन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में महज 18.5 सेकंड में साड़ी बांधने का रिकॉर्ड दर्ज किया है वही अक्सर ही हम लोग अभिनेत्रियों को भी साड़ी पहने हुए उनके ट्रेडिशनल लुक में देखते हैं तो हमारे मन के अंदर भी ख्याल आ जाता है कि आखिरकार अभिनेत्रियां इतनी परफेक्ट तरीके से कैसे साड़ियां पहन लेती है? तो चलिए बता देते हैं की अभिनेत्रियां इसके लिए डोरी जैन जैसी ही साड़ी स्टाइलिस्ट की मदद लेती है!
वहीं अगर डोली जैन की बात की जाए तो उन्होंने अपने नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं जैसे कि डोली जैन एक ही साड़ी को तकरीबन 325 तरीके से स्टाइलिश बनाकर पहन सकती है और यही वजह है कि आज देश के सबसे अमीर और रहीस परिवारों में सबसे ऊपर नजर आने वाला अंबानी परिवार भी डोली जैन की इस कला का दीवाना है!
आपको बता दें कि कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ-साथ नीता अंबानी और श्लोका अंबानी जैसी नामी हस्तियां भी डोली जैन के ग्राहक रह चुके हैं वही बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की बात की जाए तो दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्री से लेकर अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को देने वाली सोनम कपूर तक उनके इस अनोखे टैलेंट के दीवाने हैं!