हम सभी जानते हैं कि बीते कुछ सालों में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अपनी शादी रचाई है. आज हम आपको इस लेख के जरिए ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादी के बाद क्रिकेट में परफॉर्मेंस बदल गई या कहे तो और बेहतरीन हो गई.
महेंद्र सिंह धोनी
हम सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी शादी से पहले टीम इंडिया के कप्तान बने और T20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत को पहली बार T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया और उनका करियर अच्छा चल रहा था. हम आपको बता दें कि इस साल 2010 में जब महेंद्र सिंह धोनी ने साक्षी से शादी रचाई. उसके बाद उनके ग्लोबल सक्सेस में इजाफा हो गया उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता, 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और यही नहीं उन्होंने भारत को टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंचाया. इस तरह वह सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए.
आर अश्विन
हम आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में अपने बचपन के दोस्त प्रीति नारायण के साथ शादी रचाई थी. हम आपको बता दें कि शादी के बाद उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया और वह वर्तमान में अनिल कुंबले, कपिल देव के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी है.
रिद्धिमान साहा
हम आपको बता दें कि रिद्धिमान साहा ने साल 2011 में रोमी साहा के साथ शादी रचाई थी. वर्तमान में रिद्धिमान साहा के करियर की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद वह टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज हो गए हैं और वह आईपीएल में भी विभिन्न टीमों में रहते हुए अपना जलवा दिखाते रहते हैं.
रोहित शर्मा
हम आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका सजदेह के साथ शादी रचाई थी. संयोग की बात है कि शादी से पहले रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली थी और आज शादी के बाद रोहित शर्मा भारतीय वनडे और टी20 कप्तान है और इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है.
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सितंबर 2014 में राधिका धोपावकर के साथ शादी रचाई थी. हम आपको बता दें कि शादी से पहले अजिंक्य रहने का बैटिंग एवरेज 39.88 था जो शादी के बाद बढ़कर 48.52 हो गया. अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.