Bhojpuri Actress Monalisa Instagram New Video: लॉक डाउन 4.0 (Lockdown 4.0) की शुरुवात हो चुकी है! लॉक डाउन को काफी लम्बा समय हो चूका है! 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया था और 22 मार्च से देश में लॉक डाउन की शुरुवात हो चुकी थी! लगभग 2 महीनो से लोग अपने घरो में कैद है! अब 60 दिन बहुत लम्बा समय होता है! ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह मस्ती-मजाक करे, कही घूमने जाए लेकिन हाय रे ये माहमारी, जिसने सबको कैद करके रखा हुआ है!
यही हाल हमारे सितारों के साथ भी है जो इस देशव्यापी लॉक डाउन में अपने घरो में है! ऐसे माहौल में शूटिंग होना तो असम्भव है लेकिन सोशल मीडिया पर मस्ती तो की ही जा सकती है! कुछ ऐसी ही मस्ती करती दिखी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa, Bhojpuri Actress)! जिन्होंने हाल ही में अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है!
मोनालिसा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर की है! जिसमे वह अपने पति से बाहर ले जाकर फिल्म दिखाने और खाना खिलाने की गुहार लगा रही है! लेकिन उनके पति ने पीएम मोदी जी की आवाज निकाल कर ऐसा जवाब दिया कि वह शांत हो गई! इस मिमिक्री के चलते अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है!
भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhohpuri Actress) मोनालिसा (Monalisa) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘प्लीज मान जाओ ना…चलो ना…सबकुछ मिस कर रही हूं!