snake lizard: आखिर ये है क्या सांप या छिपकिली? हमारे यहां कभी-कभी एक जीव दिखाई देता है छिपकली जैसा लेकिन वह चलता साँप के जैसा ही है उसे यहाँ हमारी स्थानीय भाषा में ‘सांप की मौसी’ और ‘सांप की बामनी’ भी बोलते है इसका रंग सांप के जैसा चमकीला होता है तो आइये आज आपको इसके बारे में आपको जानकारी देते है!
snake lizard
‘इंडिया वायरल्स‘ के पाठक गणों को मैं बताना चाहूंगा कि यह सांप तो बिलकुल नहीं होता, हाँ दिखने में भले ही सांप और छिपकली के बीच का जीव लगता है जो निहायती सीधा और बिना विष वाला जीव है। वास्तव में ये एक छिपकिली की प्रजाति का जीव है। इसमें जहर नहीं होता है तो इसके काटने से कोई खतरा नहीं होता। कहीं कहीं इसे बभनी भी बोलते हैं।
snake lizard
और देखें –मच्छर एक दिन में इतने इंसानों को मार देता है जितने शार्क 100 साल में न मार पाएं!
snake lizard
अंग्रेजी में यह स्किंक (Skink) के नाम से जनि जाती है और प्राणिशास्त्री शब्दावली में यह लायिगोसोमा (Lygosoma) के नाम से जानी जाती है। यह ज़्यदातर भारत में पायी जाती है। इस प्यारे से जीव के बारे में आप कुछ और जानकारी जानते जानते है तो हमे कमेंट में जरूर बतायें।
snake lizard
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Indiavirals APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
इंडिया वायरल्स की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें