हमने अक्सर सारा अली खान को मंदिर जाते देखा है। कभी वह दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचती हैं तो कभी महाकाल। सारा किसी धर्म या जाति को नहीं मानती हैं। वे वहीं पहुंच जाते हैं जहां उन्हें अच्छी ऊर्जा मिलती है। चाहे वह गुरुद्वारा हो, मंदिर हो या मस्जिद। हालांकि सारा अली खान को भी कुछ लोगों ने इस वजह से कई बार निशाने पर लिया था। लेकिन सारा को इन बातों की कोई परवाह नहीं है। इस शख्स को कर रही है सारा अली खान डेट, जाने इसके बारे में
एक एक्सक्लूसिव बातचीत में सारा (सारा अली खान मंदिरों में क्यों जाती हैं) ने बताया कि वह मंदिर में ज्यादा दर्शन क्यों करती हैं। सारा से सवाल पूछा गया कि शाहरुख खान ने अपने बच्चों को गीता, कुरान और बाइबिल पढ़ाया है। वह खुद महाकाल मंदिर गई हैं, तो वह खुद को धार्मिक रूप से कितना समृद्ध कर रही हैं?
ऊर्जा की तलाश में मंदिर जाती है सारा
https://www.instagram.com/p/CX1EtOMIoJ1/
इस सवाल के जवाब में सारा अली खान ने कहा कि वह धर्म के कारण नहीं बल्कि अध्यात्म के कारण जाती हैं। सारा ने कहा कि उन्हें एनर्जी पसंद है। चाहे वह उनसे मंदिर से मिलें या गुरुद्वारे से या फिर फिल्म के सेट पर लोगों से। सारा के मुताबिक, उन्हें लोगों की ऊर्जा पसंद है और कभी मंदिर में तो कभी दरगाह पर मिलती है।
केदारनाथ से महाकाल तक दर्शन, उठे कई सवाल
https://www.instagram.com/p/CRMAb5aJcuH/
आपको बता दें कि सारा अली खान को ट्रैवलिंग करना बेहद पसंद है। अगर उन्हें वेकेशन के लिए विदेशी जगहों पर जाना पसंद है तो वह धार्मिक स्थलों पर भी जाना नहीं भूलती हैं। बीते दिनों सारा केदारनाथ से दर्शन के लिए असम के कामाख्या मंदिर महाकाल जा चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में, सारा ने राजस्थान के मेवाड़ में आराध्य श्रीकलिंग नाथजी मंदिर का भी दौरा किया था। इसके बाद वह उदयपुर में नीमच माता के मंदिर में दर्शन करने गईं।
लेकिन हर बार धर्म के ठेकेदारों ने उन पर सवाल खड़े किए. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि सारा अली खान को अपने नाम से ‘खान’ सरनेम हटा देना चाहिए।