अपने पीछे इतनी बड़ी संपत्ति छोड़ गए इरफान खान, पूरा बॉलीवुड था सदमे में

बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले अभिनेता इरफान खान को कौन नहीं जानता. इरफान आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी शानदार अदाकारी, उनका बेहतरीन अंदाज और उनकी आवाज से उनको सदियों तक जाना जाएगा. इरफान बिना बोले ही अपनी आंखों से बहुत कुछ बोल जाते थे. यह सितारा 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चला गया और उनके पीछे उनके परिवार में उनकी पत्नी सूतापा सिकंदर और दो बेटे – बाबिल और अयान हैं. आइए बताते हैं कि इरफान खान अपने पीछे अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं.

बता दें कि इस बेहतरीन अभिनेता का जन्म राजस्थान में हुआ था और इनके घर वालों ने इन्हें नाम दिया था साहबजादे इरफान अली खान. इरफान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर टेलीविजन शो “चाणक्य” से की थी, इसके बाद उन्हें “भारत एक खोज”, “चंद्रकांता” और “सारा जहां हमारा” जैसे सीरियल में देखा गया. इरफान की पहली फिल्म, ” एक डॉक्टर की मौत” थी और इस फिल्म में इरफान एक रिपोर्टर का किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म ” हासिल” ने इरफान को बॉलीवुड में पहचान दिलाई और इस फिल्म में इरफान ने विलेन का किरदार निभाया था.

बता दें कि फिल्म हासिल के लिए इरफान को फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था और उसके बाद उन्होंने फिल्म “रोग” और “पान सिंह तोमर” जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. बता दें कि इरफान खान को पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है और इरफान ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की ” spider-man”, “जुरासिक पार्क” देसी फेमस फिल्में की हैं और इरफान की आखिरी फिल्म ” अंग्रेजी मीडियम” थी जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

अगर बात करें और खान खान की संपत्ति के विषय में तो इरफान तकरीबन 321 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे. इरफान के कमाई का जरिया फिल्म के साथ-साथ विज्ञापन इंडस्ट्री भी रहा था और अगर रिपोर्ट्स की माने तो इरफान अपनी एक्टिंग फीस के साथ साथ फिल्मों के प्रॉफिट में से शेयर भी लिया करते थे. इरफान का घर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है और उनके पास कई फ्लैट के मालिकाना हक भी मौजूद है. बता दें कि इरफान का नाम सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल था. रिपोर्ट की माने इरफान एक फिल्म के लिए करीबन 15 से 16 करोड़ रुपए लेते थे और वह कार के भी काफी शौकीन थे. उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी और ऐसी कई लग्जरी कारें मौजूद है.

बताते चलें कि उन्होंने 29 अप्रैल 2020 को अंतिम सांस ली थी और उनके मौत से बॉलीवुड को एक बहुत बड़ा झटका लगा था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर जैसे बड़े हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया था.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *