Bulendshahr Violence Hunger strike: आज राजेंद्र नगर में स्याना में मारे गए सुमित चौधरी को जाट समाज ने 2 मिनट का शांति मौन रखकर श्रद्धांजली दी! और सुमित चौधरी के परिवार को न्याय मिले! जीतु फौजी को और बेकसूर बच्चों को सरकार, जांच करके जो बेकसूर हैं उन्हं बच्चो के मुकदमें वापिस ले कर उन्हें रिहा करे! सरकार आज आए सभी बहन, भाइयो का आभार और धन्यवाद! जो पिडिंत परिवार के इस दुख का हिस्सा बनकर उनकी ताकत को बढ़ाने का काम किया हैं!
Bulendshahr Violence Hunger strike –
सुमित के न्याय की आवाज उठाने के लिए कैडल मार्च निकालने को सर्मथन देने वाले जाट परिवार के सदस्यो की लिस्ट
1. बडी बहन आदेश चौधरी जी (RM Block, Rajinder Nagar)
2. भाई अरविंद जावला जी (Yamuna Vihar, Delhi)
3. भाई प्रदीप चौधरी जी
4. भाई रजत चौधरी जी (राजिंद्र नगर, साहिबाबाद)
5. भाई नवीन चौधरी (डी.एल. एफ, भौपुरा)
6. बडें भाई साहब बदन सिंह जी (राजिंदर नगर, साहिबाबाद)
7. बडे भाई अशोक तालियान जी (करहेडा कालोनी, साहिबाबाद)
8. भाई दिपक डागर जी (सिकंद्रपुर, साहिबाबाद)
9. भाई मनोज फोजदार जी (नोएडा)
10. भाई निरन्जन बालियान जी (सिसौली, बडोत)
11. भाई अमित तोमर (हर्ष विहार, दिल्ली)
12. भाई रनीश तोमर (साहिबाबाद)
13. भाई राहुल चौधरी जी (अर्थला)
14. भाई विशाल चौधरी जी (साहिबाबाद)
15. भाई रोबिन डबास जी (साहिबाबाद)
16. भाई रविंद्र बालियान जी (साहिबाबाद)
17. भाई शंशाक राठी जी (साहिबाबाद)
18. भाई विपिन राणा (गरिमा गार्डन, साहिबाबाद)
19. भाई अमित बामल जी (साहिबाबाद)
20. भाई शिवा तोमर जी (सेवियर पार्क, साहिबाबाद)
21. बडें भाई साहब श्री अमर पाल मलिक जी (RM Block)
22. भाई प्रदीप चौधरी, (संजू हिंदू रक्षा दल, साहिबाबाद)
24. भाई डब्बू डागर जी (निस्तोली, साहिबाबाद)
25. भाई सोनू डागर जी (निस्तोली, साहिबाबाद)
26. भाई प्रदीप डागर जी (निस्तोली,साहिबाबाद)
27. भाई अरूण तेवतिया जी (गांव साहिबाबाद) और इनके साथ 5 भाई
बाकि की जानकारी हम आपको देते रहेंगे !