हम सभी जानते हैं कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें विभिन्न प्रकार के मान्यताओं को जगह दी गई है. भारत की जनसंख्या का एक बहुत बड़ा हिस्सा विभिन्न प्रकार के रीति रिवाज एवं पूजा पाठ में विश्वास रखता है. हम आपको बता दें कि एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो कि अपने घर बनाते समय उसे विभिन्न प्रकार के वास्तु दोषों से दूर रखने का प्रयास करता है. यही कारण है कि भारत में अधिकतर घर वास्तु शास्त्र के अनुसार ही बनाए जाते हैं. ताकि घर के मालिक को आगे चलकर किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार ही शमी का पौधा घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना उस परिवार को नहीं करना पड़ता है. हम आपको बता दें कि इतना ही नहीं इस पौधे को घर में लगाने से घर के सारे दोष दूर हो जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिनके ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है, वह अगर अपने घर में इस पौधे को लगा है तो उसे काफी लाभ मिलता है.
गौरतलब है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को लगाने का सही दिन शनिवार माना जाता है और इसे साफ मिट्टी में ही लगाना चाहिए क्योंकि यह एक पूजनीय पौधा होता है. बता दें कि इस पौधे को घर के अंदर नहीं लगाया जाता है ऑफिस से घर के बाहर जगह नहीं है तो अपने छत पर भी लगा सकते हैं और इससे दक्षिण दिशा में रखें और अगर इस स्थान पर धूप नहीं आती है तो पूर्व दिशा या ईशान कोण में भी रख सकते हैं. आपको बता दें कि आप जहां भी इस पौधे को लगाए हैं वहां पर सफाई का खास ध्यान रखें और इसमें रोजाना जल के साथ सुबह शाम सरसों के तेल का दीपक जलाएं.