कोविड-19 की शुरुआत में जो स्थिति, वह बहुत ही ज्यादा डरावनी थीं, उस वक्त लोगों के बीच कम जानकारी के कारण भी लोगों की मौत काफ़ी हो रही थीं। वही दिक्कत अब ओमिक्रोन के वक्त भी देखना शुरू हो चुका हैं। उस समय जब हमारे बीच कोरोना की शुरुआत हुई तो हम सामान्य सर्दी जुकाम और कोविड-19 के बीच का अंतर नहीं समझ पा रहें थे। आज कम जानकारी के कारण लोग हल्के सर्दी-जुकाम में भी लोग पैनिक करने लगे हैं । आज हम आपको इस पोस्ट के ज़रिए दोनों के बीच के अंतर को बताने जा रहें हैं।
आपको यह जरूर बता दें, कि हल्का-सा डाउट होने पर भी आप अपना कोरोना टेस्ट कराने में लापरवाही ना करें।
ओमिक्रोन के लक्षण
थकान,जोड़ों में दर्द, जुकाम, लगातार सिर दर्द रहना,गले में खराश या जलन की समस्या।
आईए जानें कोविड-19 से ओमिक्रोन केतना अलग?
ओमिक्रोन का वायरस गले में पनपता, और कोविड-19 का वायरस गले या नाक से जाकर सीधे फेफड़ों पर अटैक करता।
ओमिक्रोन के सांस लेने में भी समस्या नहीं पाई जाती और फेफड़े बचे रहते और कोविड-19 फेफड़ों को क्षतिग्रस्त होता हैं और सांस लेने में कठिनाई होती।
ओमिक्रोन में ऑक्सीजन का स्तर नहीं घटता पर कोविड-19 में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान भी जा सकती।
सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षण
सामान्य सर्दी जुकाम, सिर में दर्द, नाक बहना। छींके आने के बाद सिर में भारी लगना। गर्म चीजें पीने के बाद राहत मिलती।
गले में खराश नहीं महसूस होती बल्कि नाक के अंदर सूखापन होता। सामान्य कोल्ड में आपको थकान नहीं होता, इरिटेशन लगता हैं।