भारतीयों ने सोना खरीदने में बनाया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2021 में डबल हुआ इंपोर्ट

एक तरफ जहां दुनियाभर में कोरोना का कहर 2 सालों से जारी है और अभी भी उम्मीद करो और नए वेरिएंट का खतरा पूरी तरह से बरकरार है वहीं दूसरी और हम भारतीयों का सोने से प्रेम अभी भी उतना ही ज्यादा बना हुआ है और दाम के कई गुना बढ़ जाने के बावजूद भी 2021 में देश का गोल्ड इंपोर्ट डबल रहा है. आइए जानते हैं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट इस बारे में क्या कहती है. जानिए एक आम भारतीय नागरिक अपने घर में कितनी मात्रा में रख सकता है सोना, इस मात्रा से ज्यादा होने पर जा सकते हैं जेल

आयात हुआ अरबों डॉलर का सोना

बता दे की विश्व स्वर्ण परिषद (World Gold Council-WGC) की नई रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में भारत ने 55.7 अरब डॉलर (करीब 4,141.36 अरब रुपये) का स्वर्ण आयात किया गया है जबकि 2020 की बात करें तो भारत का गोल्ड इंपोर्ट 2020 में सिर्फ 23 अरब डॉलर का ही था इस तरह 2021 में इंडिया ने पिछले साल के मुकाबले करीब-करीब दोगुना सोने का आयात किया है.

भारत आया इतने टन सोना

इस रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत का कुल गोल्ड इंपोर्ट 1050 टन रहा यह 2020 के 430 टन के मुकाबले कहीं ज्यादा है. साल 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन और शादियों को लेकर लगाई गई कड़ी पाबंदियों के कारण सोने का आयात काफी ज्यादा गिर गया था. 2020 में कई लोगों ने अपनी शादियां 2021 के लिए टाल दी थी.

2021 में हुई रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी

WGC की भारतीय इकाई के सीईओ सोम सुंदरम पीआर ने अपने बयान में कहा है कि 2021 में अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत में सोने की जबरदस्त मांग देखी गई थी. त्योहारी सीजन के साथ-साथ शादियों के समय जमकर सोने खरीदे हैं इसी मांग को पूरा करने के लिए सोने का ज्यादा आयात किया गया है. दिसंबर 2021 में ही देश में 86 टन सोना आयात किया गया. यह दिसंबर 2020 के 84 टन सोना आयात से थोड़ा अधिक है.

 

2022 में और बढ़ेगा आयात

वहीं दूसरी और बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी में ओमनी क्रोम के कारण सोने का आयात कम हो सकता है क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से कई राज्यों ने पाबंदियां लगाने शुरू कर दी है लेकिन वहीं दूसरी ओर सोम सुंदरम का मानना है कि आने वाले महीनों में बाजार के हालात सुधरेंगे और 2022 में सोने का आयात मजबूत होगा.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *