आज हम आपको मोहनदास करमचंद गाँधी को लेकर के बड़े विवा दित बयान के बारे में बताने जा रहें हैं। आपकों यह जानकारी हेतु बता दें, कालीचरण महाराज के द्वारा दिए गए बयान के बाद संत तरुण मुरारी बापू का बयान सामने आया है। उन्होंने महात्मा गाँधी को कहा कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वो राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है? यह बयान काफ़ी विरोधी बयान था। जिसके कारण तरुण मुरारी बापू के ऊपर केस भी दर्ज़ किया गया, उन्होंने अपने बयान में यह तक कहा की गाँधी मेरी नजर में वो देश द्रोही हैं।
कॉन्ग्रेस की शिकायत के बाद मंगलवार को नरसिंहपुर पुलिस ने केस दर्ज करतें हुए करवाई किया। जानकारी के मुताबिक़ कॉन्ग्रेस की शिकायत दिए जानें के बाद तुरंत ही संत के खिलाफ जिले के स्टेशनगंज पुलिस स्टेशन में कई धाराओं में केस दर्ज हुए हैं। उन पर यह आरोप लगा है, कि सोमवार को छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद् भागवद कथा के वक्त तरुण मुरारी बापू ने गाँधी पर विवा दित बयान दिया। संत के ने यह कहा की महात्मा गाँधी न तो महात्मा हैं और न ही वो राष्ट्रपिता हो सकते हैं। जीते जी देश के टुकड़े करने वाले को देश द्रोही कहा जाना चाहिए।
यूथ कॉन्ग्रेस नेता रोहित पटेल ने नरसिंहपुर जिले के SP विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर उनसे कार्रवाई की माँग की जब संत तरुण मुरारी बापू का यह बयान सामने आया। आपकों बता दें, इस मामले में 153, 504, 505 के तहत केस दर्ज हुए और इस पर पुलिस अधीक्षक ने यह बयान दिया, “हमने वीडियो देखा जिसके बाद धारा 505 (2) और 153 B के तहत मामला दर्ज किया गया था। सीआरपीसी की धारा 41 A के तहत 7 साल से कम की सजा है। हमने उन्हें नोटिस भेजा है।”
आपकों यह जानकारी के लिए बता दें, तरुण मुरारी बापू का आज भी वहीं बात कह रहें और अपनी बात पर कायम उनका कहा, “मैं ये दोहरा रहा हूँ। वो देशद्रोही है जो देश को टुकड़े-टुकड़े कर देता है और तथाकथित बापू ने यह काम किया है। महात्मा गाँधी ने कहा था कि विभाजन मेरी लाश पर होगा, लेकिन यह उनकी आँखों के सामने था। आप हों, मैं या बापू, जो भी देश को बाँटता है, वह मेरे विचार में ‘देशद्रोही’ है।”