मजेदार जोक्स : बस स्टैंड पर पकड़ लिया पप्पू ने शादीशुदा महिला का हाथ बोली ये मजेदार बात, सुनकर हसीं नहीं रुकेगी

हंसने हमारा जीवन का जरूरी हिस्सा हैं। इससे एक इंसान का शरीर और दिमाग स्वस्थ होता हैं। हसने से कई बीमारियां दूर होती हैं। कई हेल्थ एक्सपर्ट्स ने हंसने को जरूरी बताया हैं। मानसिक तनाव और चिंता हंसने से दूर होती हैं, जैसा की हम जानते हैं, जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा कुछ वायरल जोक्स आपके लिए लेकर आए हैं, जिसको पढ़कर जरुर हंसते हंसते आपका पेट दर्द देने लगेगा।

पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था…

पुलिसवाला (पप्पू से)- इस बैग में क्या है..?

पप्पू- बताते हैं…!

पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें..?

पप्पू- बताते हैं… बताते हैं…!

पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया..!

उन्होंने जैसे ही बैग को खोला… हवलदार बोला-

साहब इसमें तो बतासे हैं..!

पुलिसवाला (पप्पू से)- इसमें बतासे हैं तो

इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं था..?

पप्पू- इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं…!

ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश…!

2.एक गांव का लड़का जो दिल्ली नौकरी करने गया,

अपने गांव वापस आया और अपने दोस्तों से बोला:

पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है,

उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां गांव में तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है।

3.बस स्टैंड पर बुर्का पहनी शादीशुदा औरत का हाथ पकड़कर पप्पू बोला…

पप्पू- आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है।

बुर्का पहनी शादीशुदा औरत ने जोरदार थप्पड़ पप्पू के मुंह पर दे मारा।

पप्पू- कमाल है, आदत भी वही है !!

4.जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?

संता- सर, हवालदार साहब ने कहा था, जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर,

मैंने माचिस जला दी।

5.पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,

अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी

पुलिस-बाहर निकल साले

पप्पू-माफ़ कर दो दरोगा जी

पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल

पप्पू-अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …