लौट आये वही पुराने दिन, जब रिचार्ज करवाने पड़ते थे क्योकि बंद हो जा रही ये सेवा

Incoming Service closed telecom company: आपके पास भी अगर मोबाइल है तो ये खबर आपके लिए है! हम ऐसा इसलिए बोल रहे है क्योकि देश भर की टेलिकॉम कंपनियां आपको देने जा रही बड़ा झटका!

Incoming Service closed telecom company –

क्योकि जब से जियो कंपनी आयी है दूसरी कंपनियों को नुक्सान उठाना पड़ रहा है! इस हो रहे भरी भरकम नुक्सान से निपटने के लिए कंपनियों ने एक तरीका निकाला है! हालांकि यह झटका उन लोगों के लिए है जो नियमित तौर पर रिचार्ज नहीं कराते हैं!

क्योकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा बंद करने वाली है! हम आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी तक ये बिलकुल भी साफ़ नहीं हो पाया है! कि कितने समय तक रिचार्ज नहीं कराने पर यूजर की इनकमिंग सेवा को बंद किया जायेगा!

Incoming Service closed telecom company –

दरअसल, गौर करने वाली बात यह है! कि टेलीकॉम कंपनियों ने अब कम-से-कम रिचार्ज प्लान भी लांच करना शुरू कर दिया है!

कुछ कंपनियों ने 28 दिनों की वैधता के साथ प्लान लांच किए हैं! जिनमें सिर्फ इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा होगी! वहीं 29वें दिन आपकी इनकमिंग सेवा बंद हो जाएगी!

Incoming Service closed telecom company –

लोगो को ऐसे में फ्री इनकमिंग की सेवा के लिए अपने मोबाइल में प्रत्येक 28 दिन पर रिचार्ज कराना होगा! यहाँ तक कि आपको ये भी बता दें कि फिलहाल यदि आप 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं कराते हैं तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाएगा!

हालांकि यदि वाकई ऐसा होता है तो टेलीकॉम कंपनियों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि अचानक से उनके ग्राहक संख्या में कमी आएगी!

Incoming Service closed telecom company –

और देखें – The main symptoms of AIDS: एड्स के मुख्य लक्षण, चेतावनी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …