जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं ऑटोमोबाइल सेक्टर में सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण कई मुश्किलों का सामना कर रहा है. इसके बावजूद कंपनियों ने दिसंबर 2021 में अपनी शानदार वापसी कराई है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने इस साल भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बता दें कि बीते साल दिसंबर में टाटा मोटर्स ने बिक्री की तुलना में दूसरा स्थान हासिल कर सबको चौंका दिया है. वहीं दूसरी और पहले स्थान पर अभी भी मारुति का कब्जा है बीते महीने दिसंबर 2021 में 10 देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में 8 कारें मारुति सुजुकी कंपनी की है.
Maruti WagonR
बता दे की Maruti WagonR ने दिसंबर महीने में बिक्री में टॉप स्थान हासिल किया है. मारुति ने बीते महीने WagonR की 19,729 इकाइयां सेल की हैं. दिसंबर, 2020 कंपनी ने इस कार की 17,684 यूनिट बेची थी. इस तरह मारूति ने बीते साल के मुकाबले इस साल इसी अवधि में 2045 यूनिट अधिक सेल की है.
Maruti Swift
मारुति की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. दिसंबर 2020 की तुलना में इसकी बिक्री में कमी आई है. दिसंबर 2021 में मारुति ने स्विफ्ट की 15,661 इकाई की बिक्री की है. वहीं दिसंबर 2020 के दौरान कंपनी 18,131 यूनिट्स सेल की थी.
Maruti Baleno
मारुति की हैचबैक बलेनो ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी आ रहा है. कोरोना संकट के बावजूद बलेनो ने कंपनी की बल्ले बल्ले करवा दी है. बीते महीने मारुति ने बलेनो की 14,458 यूनिट्स सेल की हैं. दिसंबर 2020 में बलेनो की 18,030 यूनिट बेची थीं. हालांकि कंपनी ने इस साल 3572 यूनिट कम सेल की हैं.
Tata Nexon
दिसंबर 2021 में टाटा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन ने बड़ी बढ़त दर्ज की है. टाटा ने दिसंबर में नेक्सॉन की 12,899 यूनिट्स सेल की हैं. कंपनी की तरफ से बीते साल एक महीने में बेचे जाने वाली कारों में ये आंकड़ा सर्वाधिक है.
Maruti Ertiga
मारुति अर्टिगा भी टॉप 10 की लिस्ट में 5 वें स्थान पर मजबूती से पैर जमाने में कामयाब हुई है। मारुति ने पिछले महीने अर्टिगा की 11,840 यूनिट बेचीं, जो बीते साल इसी महीने में बेची गई 9,177 इकाइयों से 2663 यूनिट अधिक हैं.
Maruti Alto
देश की सबसे पसंदीदा कार मारुति ऑल्टो ने दिसंबर 2021 में 11,170 यूनिट की सेल की है. मारुति ने दिसंबर 2020 में ऑल्टो की 18,140 यूनिट बेची थी.
Maruti Dzire
सातवें स्थान पर है, इसकी बीते महीने 10,633 यूनिट सेल हुई हैं. हुंडई वेन्यू इस लिस्ट में8 वें नंबर पर है. Hyundai ने बीते महीने वेन्यू की 10,360 यूनिट्स बेचीं हैं.