Dukan ki aad chal rha tha sex racket: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार को एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है! एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाजीपुर तिराहे के पास एक रिहायशी मकान में छापेमारी की! जहां कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले! पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है!
Dukan ki aad chal rha tha sex racket –
बता दें, गाजीपुर तिराहे पर स्थित इस मकान में जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायत काफी दिनों मिल रही थी! गुरुवार को पुलिस ने इस मकान पर छापेमारी की तो वहां के लोगों में हड़कंप मच गया! मकान मालिक छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया!
पुलिस युवकों और युवतियों से पूछताछ कर इस काले धंधे बारे में जानकारी जुटा रही है! इस मामले में सीओ सिटी राजकुमार का कहना है कि फरार मकान मालिक और हिरासत में लिए गए युवकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी!
गौरतलब है, कुछ महीने पहले भी पुलिस ने वहां छापेमारी की थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद सभी लोग फरार हो गए थे! बताया गया है कि दुकान की आड़ में मकान मालिक इस काले धंधे को काफी दिनों से चला रहा था!
Source : indiajunctionnews
और देखें – ये 3 कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऐसी सुविधाएं देती हैं कि आपको अपनी नौकरी से नफ़रत हो जाएगी