दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री वैसे एक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री है. आपको जानकर हैरानी होगी की किसी भी देश के मुकाबले हर साल भारत में सबसे ज्यादा मूवी रिलीज होती है. आज भारत में करीब करीब 1000 से ज्यादा मूवी 1 साल में रिलीज होती हैं लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह ग्राफ काफी नीचे आ चुका है.
जाहिर है कि ऐसी स्थिति में पूरे बॉलीवुड में लोग घाटे में चल रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को खोल रहा है. गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सुपरस्टार की फीस काफी ज्यादा है और कोरोना के कारण इन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को इन्हें इतना ज्यादा फीस देने में काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इन्हीं बातों पर बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर ने खुलकर बातें की.
इस गर्मी में डायरेक्टर करण जौहर ने अपने बयान में कहा कि बॉलीवुड सेलेब्स के मैनेजमेंट उन्हें डिजिटल फिल्म रिलीज रिकवरी और अन्य जानकारियां देते रहते हैं. तभी उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में आए नए एक्टर जिन्होंने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर खुद को पूरी तरह साबित तक नहीं किया है वह उनसे 20-30 करोड़ रुपए मांगते हैं. ऐसे में करण जौहर को उनका रिपोर्ट कार्ड दिखाना पड़ता है कि उनकी फिल्मों ने क्या बिजनेस किया है.
अपनी बातों को आगे रखते हुए करण जौहर ने कहा कि, ‘मै एक्ट्रेस को करोड़ों रुपए देने से बेहतर है कि वह टेक्निकल ग्रुप पर पैसा इन्वेस्ट करें. जो फिल्मों को खास बनाते हैं. इसके अलावा डायरेक्टर करण जौहर ने सवाल पूछा कि आखिर किसी एक्टर को क्यों 15 करोड़ रुपए दिए जाते हैं जबकि फिल्म के एडिटर को केवल 55 लाख रुपए ही दिए जाते हैं.” आपको बता दें कि फिल्म कंपनी इन की बातचीत में डायरेक्टर करण जौहर के अलावा जोया अख्तर निखिल आडवाणी और रीमा कागती जैसे मशहूर फिल्म मेकर्स भी मौजूद थे.