कॉटन की कीमतों में जबरदस्त उछाल, पहुंचा अपने ऑल टाइम हाई दाम पर, जाने कितनी है कीमत

देश में पहली बार देखा गया है कि कॉटन की कीमतों में इतनी जबरदस्त उछाल आई है. MCX पर कॉटन की कीमतों में आए उछाल देखने को मिला है बता दें कि 3 दिन में कार्टून अब तक के अपने सबसे उच्चतम दर 34,950 को छू लिया है.

बता दें कि नरमा कपास की कीमतों में आई तेजी के कारण एक तरफ जहां पर किसानों के चेहरों पर खुशी झलक रही है तो वहीं दूसरी ओर खराब उत्पादन के चलते निराशा भी हाथ लगी है. बता दें कि देश भर की तमाम कृषि उपज मंडियों में नरमा का भाव 9000 से ₹10000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है.

आज सुबह से ही कृषि उपज मंडी में नरमा एवं कपास की कीमतों में बीते कारोबारी दिन के मुकाबले भाव में 100 से ₹200 तक तेजी देखने को मिलने वाली है.

उत्पादन में आई कमी

गौरतलब है कि ऑल इंडिया कॉटन सीड ऑयल एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर सुधीर अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि,”इस बार पहले ढाई-तीन महीने में आमदन एक करोड़ बोरी के आसपास हुई है. अब तक पिछले साल की तुलना में पंचानवे लाख गांठ कम है. फसल का कुल उत्पादन 270 लाख गांठ से अधिक दिखाई नहीं दे रहा है. उनके मुताबिक 60 से 70 फ़ीसदी आयल मिले बंद हो रही है. जिसका कारण कपास की कमी का होना है. जीनींग मिले और आयल मिल के संचालक नो सेलिंग के बोर्ड लगा रहे हैं. किसी भी सेक्टर में Stock उपलब्ध नहीं है.’

गौरतलब है कि आज के राजस्थान हरियाणा की प्रमुख कृषि उपज मंडी में नरमा कपास के हाजिर बोली ₹10055 के आसपास है. बता दें कि भाव बढ़ने का कारण उपज में कमी है. इस साल कपास की उपज काफी कम हुई है और मार्केट में इसकी खबर पिछले इतनी ही है. यही कारण है कि साल के शुरुआत में ही कपास अपने ऑल टाइम है पर देखने को मिल रहा है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *