आज हम आपको इस लेख के जरिए साल 2021 में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के लिए काफी चौंकाने वाली घटनाएं थी.
19 नवंबर 2021 को अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ था कि जब किसी महिला ने राष्ट्रपति पद की पावर का प्रयोग किया था. हम आपको बता दें कि यह कारनामा करने वाला और कोई नहीं बल्कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस थी. हम आपको बता दें कि कमला पहली महिला , अश्वेत और साउथ एशियन महिला हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे शक्तिशाली अमेरिका की राष्ट्रपति पद की पावर को होल्ड किया था.
गौरतलब है कि मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब नासा के एक स्पेसक्राफ्ट ने सूर्य के वायुमंडल को टच किया था. हम आपको बता दें कि नासा का यह सोलर प्रोब सूर्य के ऊपरी वायुमंडल कोरोना और वहां मौजूद चुंबकीय क्षेत्रों से होकर गुजरा था. सौर विज्ञान के लिए एक बड़ा कदम था.
हम आपको बता दें कि साल 2021 में ही एक आदमी खुद की स्पेसशिप से अंतरिक्ष में गया था. एस्ट्रो टूरिज्म को वास्तविकता बनाने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कदम माना गया है. हम आपको बता दें कि मशहूर अरबपति रिछेड़ ब्रॉन्सन ने इस कारनामे को कर दिखाया है. हम आपको बता दें कि इसके कुछ दिनों बाद ही जैफ बेजॉस भी अपने रॉकेट से अंतरिक्ष में गए थे.
हम सभी जानते हैं कि आज के युग में क्रिप्टो करेंसी का चालन कितना बढ़ गया है. इसी दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने सितंबर में एक कानून पास कर यूएस डॉलर के साथ-साथ बिटकॉइन को भी लीगल करेंसी घोषित कर दिया.
हम आपको बता दें कि मानव इतिहास में पहली बार हुआ था जब इंसान के दिमाग को कंप्यूटर से कनेक्ट किया गया. इस टेक्नोलॉजी के आ जाने से रीड की हड्डी में चोट लगने वाले लोगों के लिए एक बड़ी संभावना जग गई है. हम आपको बता दें कि इस परीक्षण में लकवा से ग्रसित एक मानव ने रोबोटिक अंगों की सहायता से मूवमेंट किया.